Chandauli News: जिले में धान खरीद हुई प्रारंभ, जानिए किसानों की समस्याओं का कैसे होगा समाधान
Chandauli News: जनपद में किसानों के धान की खरीद सकुशल संपन्न हो जाए इसके लिए डिप्टी आरएमओ अनुपम निगम ने बताया कि जनपद में कुल इस वर्ष 235 मिट्रिक टन निर्धारित किया गया है।;
Chandauli News: चंदौली जनपद धान का कटोरा कहा जाता है और यहां धान की उपज अधिक होती है उस उपज को बेचने के लिए किसान मारे मारे फिरते हैं जिसको लेकर डिप्टी आरएमओ चंदौली अनुपम निगम ने 112 केंद्रों पर धान खरीद प्रारंभ कर दी है, किसानों को होने वाली समस्याओं को लेकर उन्होंने टोल फ्री नंबर सहित स्वयं मॉनिटरिंग करने की अपील की है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद को धान का कटोरा कहा जाता है और यहां धान की फसल भारी मात्रा में पैदा होती है इस फसल को बेचने के लिए किसान मारे मारे फिरते हैं जिसको लेकर जनपद में 112 क्रय केंद्र खोले गए हैं ।112 खरीद केंद्रों पर धान की खरीद प्रारंभ हो गई है क्योंकि यहां धान की फसल लेट होती है इसलिए दिसंबर महीने की शुरुआत में धान बेचने के लिए किसानों का हुजूम क्रय केंद्रों पर जुटता है। उसी भीड़ का फायदा लेकर क्रय केंद्र प्रभारी भी उसका दुरुपयोग करते हैं।
जनपद में किसानों के धान की खरीद सकुशल संपन्न हो जाए इसके लिए डिप्टी आरएमओ अनुपम निगम ने बताया कि जनपद में कुल इस वर्ष 235 मिट्रिक टन निर्धारित किया गया है। कमान धान का रेट 2300 रुपया है जबकि ब्रीडर का 2320 रुपए निर्धारित किया गया है। इसके लिए भारतीय खाद्य निगम, खाद्य विभाग, मंडी, सहकारिता विभाग, पीसीएफ, पीसीयू सहित अन्य एजेंसीयो के केंद्र खोले गए हैं। इन एजेंसियों पर क्रय केंद्र प्रभारी तैनात कर दिए गए हैं। साथ में बोरे,इलेक्ट्रॉनिक कांटा , धान की सफाई के लिए डस्टर मशीन साथ सहित सभी व्यवस्थाएं परिपूर्ण कर दी गई है।
अगर किसान भाइयों को धान बेचने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है उसके लिए बैनर पर टोल फ्री नंबर है कंट्रोल रूम है हमारे नंबर पर भी सीधे संपर्क किया जा सकता है और उनके धान को बेचने में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी। चंदौली जनपद में एक नवंबर से ही धन खरीद के लिए सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है लेकिन जनपद में देर से धान की फसल तैयार होती है इसलिए अब धान का खरीद दिसंबर महीने में जोर पकड़ेगा। कुछ जगह छिटपुट खरीद प्रारंभ हो गई है।