Chandauli: लुटेरी दुल्हन गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बच्चों की मां दुल्हन बन देती थी घटना को अंजाम

Chandauli News: कोतवाली मे संजय सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें शादी न होना जिक्र किया था। जिससे शादी के लिये कुछ लोगों नें वार्ता किया और चन्दौली निवासी सोनू नें संजय सिंह को शादी के लिए बुलाया था।

Newstrack :  Network
Update:2023-12-28 18:58 IST

Chandauli News (Pic:Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जनपद के सदर कोतवाली में पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए दुल्हन बनने वाली तीन बच्चों की मां सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सदर कोतवाली मे संजय सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें शादी न होना जिक्र किया था। जिससे शादी के लिये कुछ लोगों नें वार्ता किया और चन्दौली निवासी सोनू नें संजय सिंह को शादी के लिए बुलाया था। जिसके कारण प्रार्थी अपनें भाई भूपेन्द्र व भाभी पूनम पत्नी सूरज के साथ शादी हेतु चन्दौली आया था।

सोनू व उसके साथी राजू कृष्णा ने संजय कि शादी एक महिला सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर निवासी सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर वाराणसी से कराई। जब 26 दिसंबर को प्रार्थी संजय सुमन सोनकर को अपने साथ लेकर अपने गाँव जा रहा था तो रास्ते में सुमन सोनकर प्रार्थी के 12000 रू0 जो बैग में रखा था, को चुराकर भाग गई। प्रार्थी जब सोनू को उक्त के सम्बन्ध में फोन किया तो प्रार्थी को जानकारी हुई कि उसके साथ शादी के नाम पर धोखा धडी हुई है। जिस पर पुलिस कार्यवाही करते हुए लुटेरी दुल्हन सहित पांच लोगो को गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्तों को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक चन्दौली के साथ टीम गठित की गयी थी। वांछित अभियुक्तों को तलाशी के लिए सकलडीहा तिराहा ओवर ब्रिज के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। वादी ने जानकारी दी कि मुकदमे में शामिल दुल्हन सुमन सोनकर व उसके साथी संजय राम, धर्मेन्द्र राम व अर्जुन राम चन्दौली रेलवे स्टेशन के बगल में हाईवे के पास इक्ट्ठा हुए है। और कहीं भागने के फिराक में वाहन का इन्तजार कर रहे हैं। उन सब की निगरानी करने के लिए कुछ लोग को छोडकर आया हूँ। इस सूचना पर मौके पर पहुचीं पुलिस ने आरोपियों का पकड़ लिया।  

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग आपस में मिलकर षड़यंत्र रच कर पश्चिमी राजस्थान आदि स्थानों से जिसकी शादी नहीं होती है उन सब को शादी कराने के नाम पर लड़कों व घर वालों से बात कर शादी कराने की लालच देकर उनसे मोटी रकम लेते है। और लड़की से शादी करा देते है। लड़की की विदाई कर दी जाती है और रास्ते में लड़की को छल पूर्वक उतार कर लड़के वालों को भगा दिया जाता है और उस पैसे को हम लोग आपस में बाट लेते है। साहब हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जो इस प्रकार की घटना कर धन अर्जित करते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है और ऐसो आराम की जिंदगी जीते है। गिरफ्तार अभियुक्तो में संजय राम पुत्र सन्तु राम नि0 कस्बा शहाबगंज चन्दौली, सुमन सोनकर पुत्री बच्चन सोनकर नि0 सूजाबाद डोमरी थाना रामनगर वाराणसी, धर्मेन्द्र राम पुत्र स्व0 हीरालाल नि0 शबूआ थाना नन्दगंज गाजीपुर, अर्जुन राम पुत्र स्व0 मल्लू राम नि0 ग्राम झांसी थाना व जिला चन्दौली श मिल है।

Tags:    

Similar News