Chandauli News: आत्महत्या करने वाली महिला के लिए पुलिस बनी देवदूत,जानिए किस छोटी बात पर उठाया आत्मघाती कदम

Chandauli News: सूचना पर पहुंची पुलिस उसे समझा-बुझाकर अलीनगर थाने ले आई। इस दौरान थाने पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की और उनकी समस्या सुनी।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-15 11:22 IST

आत्महत्या करने वाली महिला के लिए पुलिस बनी देवदूत,जानिए किस छोटी बात उठाया आत्मघाती कदम (newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाने के तारनपुर गांव की एक विवाहिता मायके जाने के लिए पैसे न मिलने पर रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही थी। लेकिन सूचना मिलने के बाद थाने पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव की दरियादिली ने एक परिवार को बर्बाद होने से बचा लिया। घरेलू कलह के चलते एक महिला रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही थी। सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी पुलिस तत्काल महिला और उसके पति को थाने ले आई। फिर क्राइम इंस्पेक्टर ने उनकी काउंसलिंग की और टिकट के पैसे भी दिए। स्थानीय लोगों में पुलिस के इस नेक काम की चर्चा हो रही है।

आपको बता दें कि पुलिस पर लेट लतीफी और दबंग कहने का आरोप लगता रहता है। लेकिन आज खाकी एक परिवार के लिए देवदूत बनकर सामने आई। अलीनगर थाने के तारनपुर गांव निवासी मोनू कुमार जो एक साल पहले पुणे में एक फैक्ट्री में काम करता था। उसी फैक्ट्री में प्रिया भी काम करती थी। प्रिया पुणे के एक गांव की रहने वाली है। मोनू और प्रिया ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। फिर मोनू कई महीनों तक प्रिया को लेकर तारनपुर गांव में अपने घर में रहने लगा। दोनों पति-पत्नी एक प्राइवेट फैक्ट्री में प्लेट-कटोरे बनाने का काम करने लगे। दो दिन पहले प्रिया के घर से फोन आया कि उसकी मां बहुत बीमार है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कृपया उसे देखने आ जाएं। यह सुनते ही प्रिया ने अपने पति से पुणे का टिकट बुक कराने के लिए पैसे मांगे। उसके पति ने टिकट के लिए प्रिया को 1500 रुपये दिए। पैसे मिलने पर जब प्रिया टिकट के लिए रेलवे स्टेशन जा रही थी, तो रास्ते में किसी तरह पैसे गिर गए। इसके बाद प्रिया तारनपुर अपने घर वापस आ गई और अपने पति को बताया। यह सुनते ही पति-पत्नी के बीच पैसों को लेकर विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर प्रिया अपने पति से कहती है कि मुझे जाने दो, मुझे अब पैसे नहीं चाहिए। मैं रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने जा रही हूं। इतना कहकर वह घर से जाने लगती है।

परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पीआरबी 112 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे समझा-बुझाकर अलीनगर थाने ले आई। इस दौरान थाने पर तैनात क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव ने पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की और उनकी समस्या सुनी। साथ ही अपने पर्स से एक हजार रुपये निकालकर उन्हें दिए। स्थानीय लोगों में इसकी तेजी से चर्चा हो रही है। पुलिस की मानवता को देखकर स्थानीय लोग उनका धन्यवाद भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐसी पुलिसिंग है जो कभी भी किसी के काम आ सकती है, चाहे वह मानवता का मामला हो या कानून का। इस संबंध में क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि पीआरबी पति-पत्नी को थाने लेकर आई थी। इनका महज 1500 रुपये का घरेलू विवाद था।

लड़की की मां काफी बीमार थी, जिसे देखने के लिए प्रिया अपने घर जाना चाहती थी। पैसे न होने के कारण विवाद हुआ था। थाने पर इनकी काउंसलिंग की गई और परिजनों की सहमति से दोनों के बीच समझौता हो गया। साथ ही पति-पत्नी पुणे के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि इस परिवार से मिलकर मुझे काफी खुशी हुई है।

Tags:    

Similar News