Chandauli News: सपा सांसद के राणा सांगा पर अभद्र टिप्पणी करने पर भड़का क्षत्रिय समाज, पुतला फूंक कर किया प्रदर्शन

Chandauli News: महापुरुष राणा सांगा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर क्षत्रिय समाज आग बबूला हो गया;

Update:2025-03-26 18:40 IST

Chandauli News (Image From Social Media)

Chandauli News: चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय समाज द्वारा अपने जाति के महापुरुष राणा सांगा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर क्षत्रिय समाज आग बबूला हो गया और पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया, यही नहीं क्षत्रिय समाज के लोगों ने चंदौली आने पर उनके उचित स्वागत की चेतावनी भी दिया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पणी किया था, जिसको लेकर उनका पुतला दहन करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए सदर थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया है। सपा सांसद के खिलाफ राजपूत जाति के लोगों में विशेष आक्रोश देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर जुलूस निकालकर सपा संसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।

इस संबंध में अधिवक्ता जन्मेजा सिंह ने बताया कि अभी सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है, न्यायालय में भी परिवाद दाखिल किया जाएगा और वह चंदौली में आ गए तो,हम लोग उनकी औकात बता देंगे। कैसे स्वागत होता है यह उनको पता चल जाएगा,जो सनातन एवं देश की अस्तित्व बचाने में महापुरुषों की श्रेणी में आते हैं।उस राणा सांगा के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी और उनको दोनों लोगों को भारी पड़ जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

Tags:    

Similar News