Chandauli News: जाम से जाम लड़ाने वालो की आई सामत,74 शौकीनों का नशा हुआ चकनाचूर

Chandauli News: पुलिस न केवल ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक द्रव्य/शराब के सेवन से होने वाली आर्थिक एवं शारीरिक हानि के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा एवं परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-15 10:24 IST

 जाम से जाम लड़ाने वालो की आई सामत,74 शौकीनों का नशा हुआ चकनाचूर (newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले की पुलिस ने शराब की दुकानों के पास और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वाले शराबियों के खिलाफ चेकिंग और कार्रवाई का अभियान चलाया. कल देर रात तक पूरे जिले से कुल 74 शराबियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप मच गया. खाकी वर्दी को देखते ही शराबी इधर-उधर भागने लगे।

आपको बता दें कि सड़क पर, कार में, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना या शराब पीकर वाहन चलाना दंडनीय अपराध है. ऐसा करना आपके और दूसरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। ये जरूरी बातें तो सभी जानते हैं, लेकिन जो लोग नहीं मानते उनके लिए चंदौली जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की. चंदौली में सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब पीने, तमाशा करने, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने और लोगों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. एक से अधिक बार पकड़े जाने पर बकाएदारों का लाइसेंस निरस्त करने की भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की।

चन्दौली पुलिस न केवल ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है बल्कि ऐसे सभी लोगों को मादक द्रव्य/शराब के सेवन से होने वाली आर्थिक एवं शारीरिक हानि के साथ-साथ सामाजिक प्रतिष्ठा एवं परिवार के सदस्यों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में जागरूक कर रही है तथा भविष्य में मादक द्रव्य का सेवन न करने के लिए प्रेरित भी कर रही है।

पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान पूरे जिले में लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की रात्रि में जिले के सभी थानों द्वारा कुल 74 शराबियों के विरुद्ध धारा 292 बीएनएस के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

Tags:    

Similar News