Chandauli News: मुद्दा भुनाने की कोशिश में विपक्ष, प्रशासन की पहल से आंदोलन हुआ स्थगित
Chandauli News: जिला प्रशासन की पहल के आगे निर्धारित की गई आंदोलन को सपा के पूर्व विधायक द्वारा जिलाधिकारी केआश्वासन के बाद स्थगित करना पड़ा।
Chandauli News: जनपद के सैदपुर-चंदौली मार्ग चौड़ीकरण परियोजना से प्रभावित फगुईयां समेत तमाम ग्रामीणों के समस्याओं व मुआवजे के मुद्दे पर सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से उनके आवास पर बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण से संबंधित तमाम विसंगतियों व ग्रामीणों की आशंकाओं पर चर्चा की। कहा कि जिन ग्रामीणों का मकान डीह (श्रेणी 2) की जमीन पर बना है और उसे अधिग्रहित किया जा रहा है,ऐसे ग्रामीणों को भी उनके मकान का मुआबजा देने के साथ ही डीह की दूसरी जमीन आवास बनाने के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, उसका घर किसी भी हाल में उजड़ने नहीं दिया जाएगा।
बैठक के बाद डीएम आवास से बाहर आए सपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मनोज सिंह डब्लू ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा फगुईयां समेत तमाम प्रभावित ग्रामीणों व किसानों को लेकर सकारात्मक बातचीत की गई है। उन्होंने मुआवजे को लेकर सारी बातें स्पष्ट की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि यदि किसी भी ग्रामीणों को अधिग्रहण के संबंध में कोई आपत्ति है तो वह अग्रिम तौर पर उसे प्रशासन को अवगत कराए। उसकी आपत्तियों का निस्तारण समय से करते हुए उसके उचित मुआवजे का प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया जाएगा। साथ ही डीएम ने इस बात का भरोसा दिया है कि सड़क चौड़ीकरण परियोजना से प्रभावित हो रहे किसी भी ग्रामीण परिवार को बेघर नहीं होने दिया जाएगा। मकानों का मुआवजा देने के साथ ही जमीन के बदले जमीन जिला प्रशासन मुहैया कराएगा, लेकिन यह सिर्फ उन्हीं लोगों को दिया जाएगा, जिसके पास दूसरी कोई जमीन उपलब्ध नहीं है। जिलाधिकारी यहां तक कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो पुनः सर्वे कराने का काम भी होगा, किसी भी हाल में ग्रामीणों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। जिला प्रशासन ग्रामीणों के हक और उनके अधिकारों के संरक्षण को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी टिकट के दावेदार के रूप में मुद्दा भूनाने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं उन्होंने भूमि अधिग्रहण में परेशान हो रहे लोगों की समस्या के लिए 19 सितंबर को आंदोलन के घोषणा की थी लेकिन जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद उन्होंने आंदोलन को स्थगित करने की बात कही है।