Chandauli News: तहसील दिवस में अनोखा मामला सुन कर साहब हो गए हक्का बक्का

Chandauli News: संपूर्ण समाधान दिवस पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसने तहसीलदार सहित सभी उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-21 19:25 IST

Chandauli News ( Pic- Newstrack)

Chandauli News: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर एक ऐसा मामला सामने आया जिसने तहसीलदार सहित सभी उपस्थित लोगों को हैरान कर दिया। अमृतपुर गांव के एक व्यक्ति ने तहसीलदार के सामने अपनी समस्या रखते हुए प्रार्थना पत्र सौंपते हुए उसने अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग की।

शिकायत में लिखा था, "साहब, मेरी बीवी मायके में रहकर मोबाइल पर किसी और से बात करती है। वह इस समय तेंदुआ गांव में अपने मायके में है। इसकी जानकारी मैंने उसके पिता को भी दी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब आप ही बताइए, मैं क्या करूं?"तहसीलदार सतीश कुमार सिंह ने प्रार्थना पत्र को दो-तीन बार पढ़ा और पहले तो चुप रह गए। फिर उन्होंने गहरी सांस लेते हुए कहा, "भाई, यह मामला पारिवारिक न्यायालय का है।" हालांकि, शिकायतकर्ता की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार ने थाने को उचित कार्यवाही का आदेश देते हुए इसे सूचीबद्ध करवा दिया।

इस घटना ने न केवल प्रशासनिक अधिकारियों बल्कि वहां मौजूद लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि ऐसे मामलों में समाधान कैसे निकाला जाए। कुछ लोगों ने इसे आधुनिक युग के "पारिवारिक तकनीकी विवाद" का नाम दिया, तो कुछ ने इसे "प्यार और विश्वास की कमी" से जुड़ी समस्या करार दिया।आए दिन इस तरह के मामले आते रहते है,पुरुष पर कोई महिला आरोप लगाती है तो तुरंत कार्रवाई ही जाती है,लेकिन महिलाओं को लेकर अगर पुरुष परेशान है तो उसका समाधान नहीं हो पाता है।अब देखना यह है कि इस अनोखी समस्या का समाधान कैसे निकलता है और प्रशासन इसे किस प्रकार संभालता है।

Tags:    

Similar News