Chandauli News: चोरों को पुलिस का नहीं है भय, थाने व पिकेट के बीच के मंदिर को बनाया निशाना
Chandauli Crime News: चन्दौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में थाने से महज पच्चास मीटर और पुल के पास बने पिकेट से पन्द्रह मीटर की दूरी पर काली माता मन्दिर से हजारो रुपये के गहनों पर चोरों ने हांथ साफ कर दिया।;
Chandauli News in Hindi: चंदौली जनपद के बलुआ बाजार के थाना व पिकेट के बीच की काली माता के मंदिर से चोरों ने माता जी का नथिया व मंगलसूत्र पर हाथ साफ किया। चोरों ने थाने से महज 50 मीटर और पिकेट से 15 मीटर की दूरी पर चोरी की घटना को अंजाम दिया, सबसे बड़ी बात यह है कि थाने और पिकेट के पुलिस कर्मियों का भी चोरों को भय नहीं है।
चन्दौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में थाने से महज पच्चास मीटर और पुल के पास बने पिकेट से पन्द्रह मीटर की दूरी पर काली माता मन्दिर से हजारो रुपये के गहनों पर चोरों ने हांथ साफ कर दिया। बाजार के अनिल चौरसिया ने बलुआ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच जुट गई।
बलुआ बाजार में थाने से महज पच्चास मीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग पर काली माता का मन्दिर है। वही पास में मन्दिर से पन्द्रह मीटर की दूरी पर बलुआ पुल पर जाने के लिए तिराहे पर पिकेट भी है। बीती रात चोरों ने मन्दिर में घुसकर माता के कमरे का ताला तोड़ दिया। किन्तु नीचे भुनासी होने के कारण दरवाजा खोलने में असफल हो गये तो मन्दिर के छत पर चढ़कर रोशन दान को तोड़कर किसी प्रकार से सोने की नथिया और दो मंगलसूत्र चुरा लिए। मुकुट भी निकालने का प्रयास किया। किन्तु सफल नही हो पाये । सुबह लोग जब दर्शन पूजन करने गये तो गहने गायब देख सन्न रह गये। बिडंबना है कि थाना और पिकेट के बीच मे मुख्य मार्ग पर मन्दिर से चोरी की घटना को लेकर लोगो ने आक्रोश व्याप्त है।