Chandauli News: खाली पड़ी सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष के उपचुनाव का बिगुल बजा,जानिए कब होगा चुनाव

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के रिक्त अध्यक्षों के पदों पर उपचुनाव की तिथि के लिए समय सारिणी जारी कर दी है, जिसमें नामांकन पत्रों की प्राप्ति और नामांकन की अवधि 28 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-26 21:29 IST

Chandauli News : उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चंदौली जिले में रिक्त सैयदराजा नगर पंचायत में उपचुनाव के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसमें यह अधिसूचना 28 नवंबर से 19 दिसंबर तक जारी रहेगी। जिसके तहत चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त ने नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के रिक्त अध्यक्षों के पदों पर उपचुनाव की तिथि के लिए समय सारिणी जारी कर दी है। जिसमें नामांकन पत्रों की प्राप्ति और नामांकन की अवधि 28 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024, मंगलवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 4 दिसंबर 2024, बुधवार सुबह 11:00 बजे से कार्य समाप्ति तक की जाएगी।

उम्मीदवारी वापसी (नाम वापसी) तिथि 6 दिसंबर 2024, शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक। प्रतीक आवंटन तिथि 6 दिसंबर 2024, शुक्रवार को अपराह्न 3:00 बजे से कार्य समाप्ति तक है। मतदान तिथि 17 दिसंबर 2024, मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक है। मतगणना तिथि 19 दिसंबर 2024, शुक्रवार को प्रातः 8:00 बजे से कार्य समाप्ति तक निर्धारित की गई है।

इस संबंध में संबंधित जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायती एवं नगरीय निकाय) 27 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए सार्वजनिक सूचना जारी कर उसकी एक प्रति सरकारी राजपत्र में प्रकाशन हेतु तथा एक प्रति उसी दिन आयोग को भेजेंगे। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा सूचना जारी करने की तिथि 28 नवंबर 2024 से नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। सैयदराजा जिले की नगर पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष रीता मद्धेशिया के निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। अधिसूचना जारी होने के बाद सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ गई हैं।

Tags:    

Similar News