Chandauli News: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों की मारी टक्कर, चाचा-भतीजे की मौत, पिता की हालत गंभीर
Chandauli News: सकलडीहा तिराहे के चंद कदम की दूरी पर अज्ञात वाहन बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें चाचा- भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई।
Chandauli News: चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा तिराहे के पास रविवार देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल की हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। साथ ही पुलिस ने मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतकों की हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी पांचू सोनकर(26) अपने पिता नंदू सोनकर (75) व चाचा सुभाष सोनकर (60) वर्ष के साथ अमोघपुर एक शादी में शरीक होकर रविवार की देर शाम अपने घर लौट रहे थे। लेकिन अलीनगर थाना क्षेत्र के सकलडीहा तिराहे के चंद कदम की दूरी पर अज्ञात वाहन बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें चाचा- भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। नंदू सोनकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को लेकर जिला अस्पताल पहुंच, जहां चिकित्सकों ने पांचू सोनकर और सुभाष सोनकर को मृत घोषित कर दिया और नंदू सोनकर की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
इस संबंध में अलीनगर प्रभारी रमेश यादव ने बताया कि तीनों व्यक्ति बाइक से मुगलसराय की तरफ से कठौरी की तरफ जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांचू सोनकर पुत्र नंदू सोनकर तथा सुभाष सोनकर पुत्र तेहुली सोनकर की मौत हो गई और नंदू सोनकर पुत्र बच्चू सोनकर गंभीर रूप से घायल है। जिसमें दो सगे भाई हैं और तीनों की कठौरी ही गांव निवासी है।