Chandauli News: पत्नी गई रिश्तेदारी में तो पति ने लगा ली फांसी, जानिए घटना के पीछे का राज

Chandauli News: कोतवाली क्षेत्र के इटवा गांव में एक व्यवसायी ने पत्नी के रिश्तेदारी में चले जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-11-22 19:06 IST

Chandauli News (newstrack)

Chandauli News: कोतवाली क्षेत्र के इटवा गांव में एक व्यवसायी ने पत्नी के रिश्तेदारी में चले जाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि चंदौली जिले के चहनियां ब्लॉक के रामगढ़ निवासी गिरधारी लाल गुप्ता के दो बेटे विजय कुमार गुप्ता और अजय कुमार गुप्ता थे। बड़ा बेटा विजय पिछले छह वर्षों से इटवा गांव में मकान बनवाकर अपने परिवार के साथ रहता था। उसने मकान में ही किराना की दुकान खोल रखी थी।

विजय की पत्नी सोनी देवी गुरुवार को रिश्तेदारी में शादी होने के कारण बिहार के मोहनिया गई हुई थी। घर पर विजय और दोनों बेटे थे। शुक्रवार को दिन में विजय ने साड़ी के सहारे पंखे से लटककर जान दे दी। जब उसका बेटा गौरव कमरे से कुछ लेने गया और दरवाजा खटखटाया, कोई जवाब नहीं मिलने पर पीछे से जाकर देखा तो विजय साड़ी के फंदे से लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदे से नीचे उतारकर सीएचसी सकलडीहा पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के दो बेटे गौरव (10), प्रिंस (8) और एक बेटी आराधना (5) हैं। सीओ राजेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर पूछताछ की। घटना को लेकर मृतक की पत्नी सोनी देवी, भाई अजय गुप्ता व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्थिति जस की तस बनी हुई थी। कोतवाल हरिनरायन पटेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना पारिवारिक कलह के कारण प्रतीत हो रही है। मृतक शराब का सेवन भी करता था, जिसके कारण लगभग हर दिन परिवार में कहासुनी होती रहती थी।

Tags:    

Similar News