Chhath-Diwali 2022 Special Trains: लखनऊ होकर चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को भीड़ से मिलेगी राहत

Chhath-Diwali 2022 Special Trains: रेलवे ने नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 20 अक्टूबर को दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन लखनऊ होकर करने का फैसला लिया है।;

Written By :  aman
Update:2022-10-20 17:39 IST

प्रतीकात्मक चित्र (Social Media)

Chhath-Diwali 2022 Special Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 'फेस्टिव सीजन' में ट्रेनों में लगातार बढ़ती भीड़ की वजह से यात्रियों को हो रही असुविधा के मद्देनजर कुछ बदलाव किये हैं। रेलवे प्रशासन ने नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए गुरुवार (20 अक्टूबर 2022) दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन लखनऊ होकर करने का फैसला लिया है। रेलवे का मानना है कि इससे दीपावली और छठ पर्व पर घर जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

रेलवे के अनुसार, दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। इसी क्रम में 04316 देहरादून-हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 20 और 27 अक्टूबर 2022 को लखनऊ होकर किया जाएगा।

हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल की टाइमिंग

यह स्पेशल ट्रेन गुरुवार को देहरादून से रात 12 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी, जो लखनऊ से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर छूटेगी। अगले दिन सुबह 09 बजकर 15 मिनट पर हावड़ा स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में 04315 हावड़ा-देहरादून पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनः 21 और 28 अक्टूबर 2022 को लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर चलकर अगले दिन लखनऊ से सुबह 09:35 बजे छूटेगी। जो रात 08 बजे देहरादून पहुंचेगी।

देहरादून-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारणी

इसी प्रकार, 04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 और 23 अक्टूबर (गुरुवार व रविवार) को लखनऊ होकर किया जाएगा। ये स्पेशल ट्रेन गुरुवार तथा रविवार को देहरादून से शाम 05 बजकर 14 मिनट पर चलकर अगले दिन लखनऊ से अपराह्न 03 बजकर 59 मिनट पर छूटेगी। यह सुबह 06 बजकर 30 मिनट पर मुजफ्फरपुर स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी में 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 और 24 अक्टूबर (शुक्रवार व सोमवार) को लखनऊ होकर किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और सोमवार को मुजफ्फरपुर से रात 08:30 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ से सुबह 10:35 बजे छूटकर रात 11:20 बजे देहरादून स्टेशन पर पहुंचेगी।

क्या कहा अधिकारी ने?

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने इस संबंध में बताया, कि नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए 20 अक्टूबर से लखनऊ होकर दो पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को दीपावली और छठ पर्व पर आवागमन करने में सहूलियत मिलेगी।

Tags:    

Similar News