लखनऊः मुख्य सचिव आलोक रंजन अब सीएम अखिलेश यादव के मुख्य सलाहकार होंगे। इसके साथ ही वह उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम (यूपीएकआईडीसी) के अध्यक्ष भी बन गए हैं। वहीं मुख्य सचिव आलोक रंजन 30 जून को रिटायर हो रहे हैं। मुख्य सचिव के पद को लेकर अभी शीर्ष स्तर पर फैसला नहीं लिया जा सका है इसलिए आलोक रंजन की जगह प्रवीण कुमार को कार्यवाहक मुख्य सचिव बनाया गया है। यूपी सरकार ने आलोक रंजन को पहले से तोहफा देने का मन बना लिया है। सरकार सीएम के मुख्य सलाहकार का पद सृजित करने जा रही है। मुख्य सलाहकार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा।
-मुख्य सलाहकार का यह पद पहली बार सृजित किया जा रहा है।
-विधानसभा चुनाव के पहले सरकार उन्हें लगातार दूसरी बार सेवा विस्तार दिलाना चाहती थी।
-रंजन ने इसके लिए हामी नहीं भरी तो सीएम ने उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए नया पद सृजित कर दिया।