NER के मुख्य संरक्षा अधिकारी पहुंचे शाहजहांपुर, अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

Update:2018-11-27 17:14 IST

शाहजहांपुर: पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी मंगलवार को शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। मुख्य संरक्षा अधिकारी के शाहजहांपुर पहुंचने के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मुख्य संरक्षा अधिकारी ने रेलवे स्टेशन के टीटी रूम रिले आॅफिस में रखे अभिलेखों को देखकर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने रेल पटरियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने पाया कि डाउन रेल लाइनों में भारी कमी है। लाइन की कमियों के देखने के बाद मुख्य सरंक्षा अधिकारी ने एडीआरएम को चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी डिरेल होने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

यह भी पढ़ें.....बीजेपी के कमल सन्देश यात्रा के जवाब में सपा ने निकाली सदभावना रैली

पीलीभीत को बड़ी लाइन से जल्द जोड़ा जाएगा मुख्य संरक्षा अधिकारी ने कहा कि पीलीभीत को बड़ी लाईन से जल्द ही जोड़ा जाएगा। इस पर काम किया जा रहा है। बता दें कि पिछले एक साल के अंदर यूपी के शाहजहांपुर में दर्जनों ट्रेनें डिरेल हो चुकी हैं। कई बार तो बड़े हादसे होने से बचे हैं। इन हादसों के जांच के आदेश तो दिए गए, लेकिन जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें.....यूपी बोर्ड: एग्जाम डेट तो आ गयी लेकिन सेंटर अभी भी नहीं हुए फाइनल

अधिकारियों को लगाई फटकार इन सबके बीच मंगलवार को पुर्वोत्तर रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी वीआर विप्लवी गुवाहाटी एक्सप्रेस से शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले वह वीआईपी रूम में पहुंचे जहां उन्होंने अभिलेखों को देखा जिसमें उनको सबकुछ ठीक नहीं मिला। अभिलेखों मे कमी देखकर मुख्य संरक्षा अधिकारी संबधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उसके बाद वह टीटी आफिस पहुंचे जहां उन्होंने रजिस्टर चेक किए। उसके बाद वह रिले रूम में गए जहां उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें.....पत्नी का फोन बिज़ी रहने पर हुआ था शक, सज़ा में दी मौत, अब सुनाई कत्ल की दर्दनाक दास्तां

उसके बाद वह रौजा जंकश्न जाने से पहले पटरियों को चेक किया, तो उनको डाउन लाइन में भारी खामियां मिलीं। इसके बाद उन्होंने एडीआरएम को बुलाया और चेतावनी देते हुए कहा कि आगे कोई हादसा होता है, तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। इसके बाद वह रौजा जंक्शन के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें.....यूपी: सहारनपुर में गिरा निर्माणाधीन पुल, दो मजदूरों की मौत, एक घायल

मुख्य संरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि निरीक्षण में काफी कमियां मिली हैं। अभी और निरीक्षण किया जा रहा है। हाल ही मे यहां डिरेल मेंट की घटनाएं भी ज्यादा हुइ हैं। उसमें जांच चल रही है। कड़ी कार्रवाई की जीएगी।

Tags:    

Similar News