Chitrakoot: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसी रूपनारायण यादव बोले, सास-बहू और बेटे के बीच हो बेहतर तालमेल
Chitrakoot: सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी के क्षेत्र दुर्गा कुंज तरौंहा में सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया।;
Chitrakoot: जिलाधिकारी अभिषेक आनंद (District Magistrate Abhishek Anand) के निर्देश में चलाए जा रहे स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम (health awareness program) के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी (Chief Medical Officer Dr Bhupesh Dwivedi) के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर्वी के क्षेत्र दुर्गा कुंज तरौंहा में सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सास, बहू और बेटा के बीच समन्वय स्थापित करने और 18 साल के बाद ही बेटी की शादी करने के लिए प्रेरित किया गया। परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अपनाकर बच्चों के जन्म में तीन साल का अंतर रखने की अपील की गई।
संचालित कल्याणकारी योजनाओं का नगरवासी उठायें लाभ: DC
कार्यक्रम का शुभारंभ शहरी आशा मन्जू देवी व फीता काटकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के डीसी रूपनारायण यादव (DC Rupnarayan Yadav) ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का नगरवासी लाभ उठायें। डीसी रूपनारायण यादव (DC Rupnarayan Yadav) ने कहा कि बेटी दो परिवारों को संभालती है इसलिए सभी की बेटी के प्रति जिम्मेदारी ज्यादा है। परिवार तभी आगे बढ़ता है और उन्नति करता है, जब सास बहू और बेटे में बेहतर तालमेल होता है। कार्यक्रम में नई पहल किट वितरित की गई।
महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत
उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है इस मौके पर कम्युनिटी हेल्थ अफसर रूपनारायण यादव, गर्व तिवारी, महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर, मीनू सिंह जिला समन्वयक, केयर एनजीओ कार्यकर्ता पूजा, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर मायावती, एएनएम सरला देवी शहरी आशा मन्जू देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री शाहिदा परवीन व सहायिका शैलकुमारी, आशारानी, कार्यकर्ता के साथ सास-बहू और बेटा सहित लोग मौजूद रहे।