Chitrakoot News: ‘प्रशासनिक अधिकारी काम तो कराते हैं, पर भुगतान के टाइम सरक लेते हैं,’ ब्लॉक प्रधान संघ का हुआ चुनाव
Chitrakoot News: जनपद के सदर ब्लॉक की सभागार में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यों के भुगतान में देरी पर असंतोश,,,, प्रकट किया गया।;
Chitrakoot News: जनपद के सदर ब्लॉक की सभागार में अखिल भारतीय प्रधान संगठन की ब्लॉक कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कार्यों के भुगतान में देरी पर असंतोश,,,, प्रकट किया गया।
विष्णुकांत पांडेय अध्यक्ष और रामपाल महामंत्री निर्वाचित
जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शुक्ला की अगुवाई में ब्लाक कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें पांच सदस्यीय चुनाव संचालन समिति में दुगवा प्रधान बृजेश कुमार गर्ग, बनकट विद्यासागर यादव, टिटिहरा प्रधान प्रतिनिधि हेम सिंह, गढीघाट रामसुफल, अमानपुर प्रधान प्रतिनिधि लवलेश निषाद ने चुनावी प्रक्रिया शुरू कराई। टिटिहरा प्रधान प्रतिनिधि ने ब्लॉक अध्यक्ष पद के लिए प्रधान खजुरिहा विष्णुकांत पांडेय व महामंत्री पंडरी प्रधान रामपाल को महामंत्री पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष ने तीन दिन के अंदर ब्लाक इकाई का गठन करके कार्यकारिणी उपलब्ध कराने को कहा।
मनरेगा के कामों का आज तक नहीं हुआ भुगतान
जिलाध्यक्ष सुनील शुक्ल ने कहा कि प्रत्येक गांव की बड़ी से छोटी समस्याओं का सभी साथी प्राथमिकता से समाधान कराते हैं लेकिन प्रशासनिक अधिकारी काम कराने में दबाव तो बनाते हैं लेकिन भुगतान में अनावश्यक समय बढ़ाते रहते हैं, जो गलत है। उन्होंने कहा कि मनरेगा का भुगतान पिछले वित्तीय वर्ष के आधार पर नहीं किया जा रहा है। जिससे सप्लायरों भुगतान नहीं हो पा रहा और सप्लायर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष की फीडिंग का भुगतान उसी वर्ष के रेशियो से कराया जाय। गौशालाओं का भरण पोषण मासिक कराया जाए।
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर प्रधान कपसेठी रेशू सिंह, चंद्रगहना अवधेश कुमार, लोढवारा शकुंतला देवी, भैसौंधा रामनारायण यादव, दहिनी देवनाथ यादव, कौंहारी रवीकरन, रमयापुर राममंत्र, सदिनपुर संतू देवी, अमिलिहा जगमोहन, भरथौल राजकुमार, कर्वी माफी आशा देवी, हिनौता केदारनाथ, रेहुंटा रामानंद यादव, बारामाफी उर्मिला देवी, रगौली प्रधान लवलेश आदि मौजूद रहे।