Chitrakoot News: गैंगरेप मामले का खुलासा, आरोपित युवक बाइक समेत दबोचा गया

Chitrakoot News: महरजा गांव के रास्ते में प्राइवेट अस्पतालकर्मी युवती के साथ घर से बरगढ़ आने के दौरान सुनसान इलाके में हुए गैंगरेप मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।;

Update:2024-11-06 20:23 IST

Chitrakoot News ( Pic- News Track)

Chitrakoot News: पिछले डेढ़ सप्ताह पहले दिनदहाड़े बरगढ़ थाना क्षेत्र के महरजा गांव के रास्ते में प्राइवेट अस्पतालकर्मी युवती के साथ घर से बरगढ़ आने के दौरान सुनसान इलाके में हुए गैंगरेप मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाला दरिंदा प्रयागराज जनपद के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का निवासी है। घटना का खुलासा पुलिस ने सर्विलांस के जरिए काफी प्रयास के बाद किया है।

एसपी अरुण कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बीते 26 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्ति ने सुनसान जंगल के रास्ते में युवती के साथ दुष्कर्म किया था। युवती रेलवे ट्रैक पर मिली थी और उसके हाथ बंधे हुए थे। युवती के पिता ने बाइक सवार समेत दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।दुष्कर्म के दौरान युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया था और दुपट्टे से हाथ बांधकर रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया गया था। पुलिस ने पीड़िता के बयानों में आए तत्थों, साक्ष्यों व घटना के समय अभियुक्त को देखे गए प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर बनवाए गए स्कैच, धरातल पर एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर आरोपित को चिन्हित किया।

एसपी ने बताया कि बुधवार को सुबह सेमरा रोड से जंगल के रास्ते बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे चिन्हित आरोपित को दबोचा गया। गिरफ्तार आरोपित शुभम मिश्रा उर्फ सुग्गा निवासी बिहरिया थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस की पूछताछ में उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करना स्वीकार किया है। इसी दौरान पीड़िता अपने परिजनों के साथ इलाज कराने प्रयागराज जा रही थी। जानकारी मिलने पर वह मौके पर पहुंची और पकड़े गए व्यक्ति को एक नजर में देखकर पहचान लिया और चिल्लाते हुए बोली की यह वही राक्षस है, जिसने मेरी जिन्दगी तबाह की है। इसको फांसी की सजा मिलनी चाहिए और रोते हुए बेहोश हो गई। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान ही घटना में प्रयुक्त बाइक व तलाशी में एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

घटना के दौरान फोन में बात करने का किया था नाटक

एसपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान शुभम ने बताया कि घटना को उसने अकेले ही अंजाम दिया है। उसके साथ कोई और नही था। युवती को खड़ी कराने के बाद दो-तीन थप्पड़ मारे थे। जिससे युवती डर गई थी। इसके बाद युवती के कपड़ों से ही हाथ, मुंह और आंख बांध दिया था। इसी बीच युवती ने दुष्कर्म के दौरान उसको लात मारी। जिससे वह छोड़कर भाग निकला। उसने घटना के दौरान किसी को नहीं बुलाया था। बल्कि घटना के समय मोबाइल से फोन करने का नाटक कर रहा था, जिससे युवती डरी रहे।

वारदात के दौरान खुद को बताया था फॉरेस्ट का आदमी

युवती से दरिंदगी करने वाले शुभम के खिलाफ पहले से ही दो मुकदमे शंकरगढ़ थाने में दर्ज है। उसने वर्ष 2013 में अनुसूचित जाति की युवती के साथ रेप किया था। जिसमें कई महीने जेल में बंद रहा। बताते हैं कि जिस तरह बरगढ़ की घटना के दौरान शुभम ने युवती को बाएं हाथ से थप्पड मारे थे और कहा था कि चुप रहना, वरना उसे काल भैरव भी आते है। उसने खुद को फॉरेस्ट का आदमी बताया था। यही बात उसने अनुसूचित जाति की युवती के साथ रेप के दौरान कही थी। एसपी ने बताया कि आरोपित युवक बाएं हाथ का ही प्रयोग करता है। इसकी पूरी जानकारी जुटाई गई है।

एएसपी की अगुवाई में पुलिस की लगी रही पांच टीमें, मिला इनाम

दरिंदगी में पकड़ा गया आरोपित शुभम मिश्रा ने बरगढ़ कस्बे के अशोक नगर चौराहे पर इलेक्ट्रिक की दुकान खोल रखी थी। मौजूदा समय पर हाईवे किनारे बरगढ़ मोड़ पर उसकी दुकान है। जिस रास्ते में युवती का गांव है, उसी से होकर शुभम अपने गांव आता-जाता रहा है। एसपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने के लिए एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी की अगुवाई में पांच टीमें लगाई गई थी। इसमें सीओ मऊ यामीन अहम, सीओ क्राइम राजेश द्विवेदी, इंस्पेक्टर क्राइम अजीत पांडेय, एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, थाना प्रभारी बरगढ़ पंकज तिवारी व कर्वी कोतवाली के अपराध निरीक्षक लाखन सिंह की टीमें शामिल है। खुलासा करने में शामिल टीमों को एडीजी प्रयागराज जोन ने 50 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

Tags:    

Similar News