Chitrakoot News: दृष्टिबाधित छात्राओं के साथ एसपी ने मनाई दीवाली, बांटे उपहार
Chitrakoot News: मुख्यालय कर्वी स्थित सामाजिक संस्था दृष्टि में तीन दिवसीय दिवाली मेले का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ वृंदा शुक्ला ने किया। इसके साथ ही एसपी ने दृष्टिबाधित छात्राओं के साथ दीवाली मनाई और उनको उपहार बांटे।;
Chitrakoot News: मुख्यालय कर्वी स्थित सामाजिक संस्था दृष्टि में तीन दिवसीय दिवाली मेले का आगाज हुआ। जिसका शुभारंभ वृंदा शुक्ला ने किया। इसके साथ ही एसपी ने दृष्टिबाधित छात्राओं के साथ दीवाली मनाई और उनको उपहार बांटे।
एसपी ने कहा कि यहां का माहौल कितना खुशनुमा है। किसी भी बालिका के अंदर दिव्यांगता का कोई अहसास नही है। वह सब इतने हुनरमंद है कि जितने सामान्य व्यक्ति नहीं हो सकते। आज की दीवाली बहुत ही सार्थक रही। उन्होंने इस अवसर पर सभी को मिठाइयां एवं पटाखे वितरित किए। इसके बाद उन्होंने मेले में जाकर दिव्यांग बालिकाओं से उनके उत्पादों की खरीदारी की।
दृष्टिबाधित होने के बावजूद हुनरमंद
संस्था के महासचिव शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि संस्था दिव्यांग बालिकाओं को आत्म निर्भर बनने के लिए स्वरोजगार यूनिट के माध्यम से स्वरोजगार का प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। जिसमें वह मोमबत्तियां बनाना, पैकिंग डिब्बे एवं लिफाफे बनाने के साथ घरेलू उपयोग के मसाले व आचार आदि बनाने और बेचने की ट्रेनिंग दी जा रही है। जिससे वह दृष्टिबाधित होने के बावजूद हुनरमंद रहे और समय संसाधनों के साथ अपना रोजगार कर सके।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पीडी गुप्ता, विजयचंद्र गुप्त, अनीता सिंह, अरुणा, अनूप गुप्ता, श्रवण गुप्ता, पंकज दुबे, बसंतलाल, वार्डन रमा शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव बलबीर सिंह ने किया।
ये भी पढ़ें: Diwali in Chitrakoot: भगवान राम की तपोभूमि धर्मनगरी में हुआ भव्य दीपोत्सव, जगमग हुआ चित्रकूट