Hapur News: अधिवक्ताओं व रोडवेज कर्मचारियों के बीच मारपीट का मामला, एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर किया चक्काजाम
Hapur News: आज रोडवेज कर्मचारियों ने एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया था। रोडवेजकर्मचारियों ने करीब तीन से चार घंटे तक बसों को डिपो के अंदर ही बंद रखा। इसको लेकर रोडवेज कर्मियों ने एक तरफा कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की।
Hapur News: हापुड़ में अधिवक्ता व रोडवेज कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम कर दिया। रोडवेज कर्मचारियों ने बसों को डिपो में खड़ा कर रोडवेज परिसर में जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। आपको बता दें कि बुधवार को कंडक्टर सीट पर बैठने को लेकर हापुड एक अधिवक्ता के बहनोई व परिचालक के बीच विवाद उतपन्न हो गया था। अधिवक्ता के बहनोई ने मामले की जानकारी उनको दी थी, जिसकी जानकारी करने ले लिये वह हापुड डिपो पहुंचे थे। जहाँ रोडवेज कर्मचारियों व अधिवक्ता में मारपीट हो गई थी। जिसमें दो अधिवक्ता भी घायल हो गए थे। हापुड़ बार एशोसिएशन के अधिवक्ताओं ने रोडवेजकर्मियों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए सिटी कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
आज रोडवेज कर्मचारियों ने एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया था। रोडवेजकर्मचारियों ने करीब तीन से चार घंटे तक बसों को डिपो के अंदर ही बंद रखा। इसको लेकर रोडवेज कर्मियों ने एक तरफा कार्रवाई को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान मेरठ, मोदीनगर रूटों पर यात्रा के लिए पहुंचे सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को डग्गामार वाहनों के माध्यम से गंतव्य को रवाना होना पड़ा। रोडवेजकर्मियों ने करीब तीन से चार घँटे तक हंगामा किया।
..तो दोबारा चक्काजाम करेंगे रोडवेजकर्मी?
हापुड़ सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने पहुँचकर रोडवेजकर्मियों को रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया। इसके बाद रोडवेज कर्मचारियों ने सेवा बहाल कर यात्रियों को अपने अपने गतंव्य को लेकर रवाना हुए। कोतवाली पुलिस को रोडवेजकर्मचारियों ने रिपोर्ट दर्ज न होने पर दोबारा चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।