CM आदित्यनाथ के ड्राइवर को भरना पड़ा 500 रुपए जुर्माना, ड्यूटी के दौरान चबा रहा था तंबाकू
लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्राइवर पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। वजह, वह ड्यूटी के दौरान तंबाकू चबा रहा था। जबकि, प्रदेश की कमान संभालने के बाद सीएम योगी ने सभी सरकारी दफ्तरों में गुटखा और तंबाकू खाने पर बैन लगा दिया था।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में सरकारी कामकाज निस्तारित कर रहे थे। इसी दौरान सचिवालय परिसर में एंटी टोबैको दस्ते ने छानबीन शुरू की। वहीं, दस्ते ने उनके ड्राइवर आदित्य प्रकाश को खैनी (तंबाकू) खाते पकड़ लिया। दस्ते ने उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया। बता दें, कि आदित्य प्रकाश राज्य संपत्ति विभाग का कर्मचारी है और योगी आदित्यनाथ की गाड़ी का ड्राइवर है।
ये भी पढ़ें ...VIDEO: जीन्स पहनकर ARTO साहब ने मारी पान की पीक, तो योगी जी के आदेश की धज्जियां उड़ गईं
उल्लेखनीय है कि 22 मार्च को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनेक्सी भवन का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को समय से दफ्तर आने की हिदायत के साथ खासतौर से स्वच्छता को लेकर विशेष निर्देश दिए थे। आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों से कहा था कि वे स्वयं स्वच्छता का ध्यान रखें। पान, गुटखा इत्यादि खाकर परिसर में गंदगी ना करें। सरकारी कार्यों के चलन से प्लास्टिक को दूर करें। प्लास्टिक के सामान का भी कम से कम प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें ...इलाहाबाद में अदालतों, स्कूलों के पास तंबाकू उत्पाद बेचने पर HC की रोक