महोबाः सीएम ने ग्राम पंचायत जैतपुर और पनवाड़ी को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की घोषणा की थी। अब दो साल बीतने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों ग्राम पंचायतों को टाउन एरिया का दर्जा दिए जाने की तैयारियां शुरू कर दी है। यूपी शासन के नगर विकास अनुभाग द्वारा ग्राम पंचायत पनवाड़ी और जैतपुर को नगर पंचायत बनाए जाने के लिए अधिसूचित करते हुए लोगों से सुझाव मांगे है।
सीएम ने की थी टाउन बनाने की घोषणा
-दो साल पहले सीएम ने पहली बार महोबा जिले का दौरा किया था।
-उस समय सीएम ने वहां ढेर सारी घोषणाएं की थी।
ये भी पढ़ें...राजनीति में और भी मजबूत हो गई धाक, टेढ़ी हुई थी जबसे अखिलेश की नाक
-इसमें ग्राम पंचायत पनवाड़ी और जैतपुर को टाउन एरिया बनाने की घोषणा की थी।
-दो साल बीतने के बाद भी इस घोषणा पर प्रशासन ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई।
डीएम ऑफिस पहुंचा लेटर
सीएम द्वारा इन घोषणाओं को पूरा करने के फिर से निर्देश दिए जाने पर नगर विकास अनुभाग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बात का लेटर डीएम ऑफिस में पहुंचने के बाद प्रशासन ने दोनों ग्राम पंचायतों को टाउन एरिया बनाने पर लोगों का सुझाव मांगा है।
ये भी पढ़ें...अखिलेश को हुआ था डिंपल से लव @ फर्स्ट साइट, पाने के लिए पापा से की फाइट
क्या कहते हैं डीएम?
डीएम वीरेश्वर सिंह ने कहा कि लोगों का सुझाव आने के बाद आगे का काम किया जाएगा और दोनों ग्राम पंचायतें नगर पंचायत में तब्दील हो जाएगी। सरकार की इस सौगात से लोगों को विश्वास है कि यहां विकास तेज गति से होगा।