नोएडा में बनेगा पतंजलि का फूड पार्क, 8 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Update:2016-11-30 13:27 IST

लखनऊः राजधानी में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क नोएडा का शिलान्यास लोकभवन से सीएम अखिलेश ने किया। यह कंपनी 1600 करोड़ की लागत से नोएडा में बनेगी और 8 हजार युवाओं को इसमें रोजगार मिलेगा। बाबा रामदेव ने कहा कि 10 हजार लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। बाबा ने सीएम अखिलेश की तारीफ की और कहा कि मुख्य सचिव बोलते नहीं काम करके दिखाते हैं।

सीएम अखिलेश ने बाबा रामदेव का धन्यवाद दिया। सीएम बोले, मैं बाबा रामदेव का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने यहां प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई।' सीएम ने आगे कहा, 'आपने (रामदेव) योग के जरिए लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया। हमारी संस्कृति को आगे बढ़ाया। एक वक्त ऐसा भी था जब हर दूसरा व्यक्ति नाख़ून रगड़ता मिलता था।'

सीएम अखिलेश ने कहा, 'आपने पतंजलि के मध्यम से दुनिया में धूम मचाई। आपने लोगों को जगाने का काम किया है।' एक समय था जब बाजार से मेगी बाहर हो रहा था तब आपने पतंजलि का नूडल्स लाकर लोगों की जरूरत को पूरा किया।

सीएम अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा, ऑर्गेनिक और नेचुरल चीजें महंगी बिकती हैं, लेकिन बाबा रामदेव ने पतंजलि के जरिए लोगों के सामने सस्ता विकल्प पेश किया। उत्तर प्रदेश अपने आप में एक देश है। दिल्ली की सत्ता भी यहीं से होकर गुजरती है। हमारे प्रदेश में काफी बड़ा बाजार है आप यहां काम करें, आपका स्वागत है।

सीएम ने कहा, 'किसानों की हर भलाई का स्वागत है। आपके जरिए किसानों का भला होगा। मैं ऐसे हर काम जिसमें किसानों की भलाई हो, मैं उसके लिए आगे खड़ा मिलूंगा।' एक्सप्रेस वे भी इसी काम को बड़े शहरों से जोड़ने के लिए ही बनाया गया है। उन्होंने कहा, मैंने बाबा राम्देब को फ्रांस से नही बड़ी फल मंडी बनाने का आग्रह किया है।

बता दें कि यह कार्यक्रम अपने निर्धारित समय से 2 घंटे लेट शुरू हुआ, क्योंकि खराब मौसम के चलते बाबा रामदेव की फ्लाइट लेट हो गई थी। इसकी वजह से बाबा रामदेव लखनऊ देर से पहुंचे।

Tags:    

Similar News