यूपी में शुरू हुई समाजवादी कैंटीन, 10 रुपए में अखिलेश देंगे पेटभर खाना

Update:2016-05-01 15:19 IST

लखनऊ: सीएम अखिलेश यादव ने मजदूर दिवस के मौके पर मजूदरों के लिए ‘मिड डे मील’ योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत उन्हें 10 रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। अखिलेश ने खुद श्रमिकों के साथ बैठकर खाना भी खाया। सीएम ने मजदूर दिवस के मौके पर मजदूरों को अपने काम पर जाने में सुविधा देने के मकसद से एक हजार साइकिलें भी बांटी। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा साइकिलें चलाने के लिए कहा।

अब तक बंट चुकी हैं 4लाख साइकिलें

सीएम ने मजदूरों की मदद के लिए लागू की गई साइकिल सहायता योजना का जिक्र करते हुए कहा कि कामगारों को अपने घर से काम पर आने-जाने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ही उन्हें मुफ्त साइकिलें दी जा रही हैं। इस योजना का फायदा बड़ी संख्या में मजदूरों को मिला है और अब तक प्रदेश में 4 लाख से ज्यादा साइकिलों का वितरण हो चुका है। सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है। सरकार ने अपनी हर योजना गरीब किसान, मजदूरो को ध्यान में रखकर चला रही है और बुनियादी सुविधाओ को प्रमुखता दे दे रही है।

60 साल की उम्र पूरी कर चुके मजदूरों को पेंशन

-सीएम ने मजदूरों के लिए पेंशन योजना की भी शुरुआत की।

-इसके तहत 60 साल की उम्र पूरी कर चुके मजदूरों को 1,000 रुपए हर महीने पेंशन मिलेगी।

-100 लाभार्थियों को चेक भी दिए और कहा कि राज्य के मजदूरों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है।

-इस योजना के लागू होने से 60 साल से ज्यादा उम्र के कंस्ट्रक्शन काम में लगे मजदूरों को पेंशन उपलब्ध कराने वाले प्रमुख राज्यों में उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल हो गया है।

मजदूर दिवस पर क्या बोले सीएम ?

-अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर मजदूरो को बधाई दी।

-हर वर्ग के लिए सरकार ने काम किया है।

-सपा सरकार बिना भेदभाव के काम कर रही है।

-सरकार गरीब,किसान और मजदूरों के लिए काम कर रही है।

-बुनियादी सुविधाओं को प्रमुखता दी जा रही है।

-बुंदेलखंड में तेजी से काम हो रहा है। प्रदेश को खुशहाली के रास्ते पर ले जा रहे हैं।

-सपा को अगर दूसरी बार सरकार बनाने का मौका मिला तो और ज्यादा बेहतर काम करके दिखाएंगे।

नीचे देखिए, कुछ और तस्वीरें...

 

Tags:    

Similar News