लखनऊ: सीएम अखिलेश अखिलेश यादव आज 30 अप्रैल को आईएएस पार्थ सारथी सेन शर्मा की नई किताब ‘हम हैं राही प्यार के’ का विमोचन किया। यह कार्यक्रम गोमती नगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रातः 11 बजे शुरू हुआ। मशहूर शायर वसीम बरेलवी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले विमोचन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव रहीं।
किताब के विमोचन पर क्या सीएम अखिलेश ?
-पहली बार जब पार्थ ने कहा कि मैंने किताब लिखी तो मैं सोच में पड़ गया कि एक सख्त अधिकारी क्या लिखेगा।
-वैसे किताब का नाम ही ऐसा है कि लोग एक बार इसे पढ़ेंगे जरूर।
-नाम से ही लग रहा है कि यह ब्रिज एक्रॉस रिर्चड बाग की तरह होगी।
-समाजवादियों से लोग उम्मीद नहीं करते कि हम भी ऐसी किताबें पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें...उपन्यास ‘लव साइड बाई साइड’ का सिक्वल लिखने पर विचार कर रहे पार्थ
बता दें कि ‘हम हैं राही प्यार के’ पुस्तक श्री शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘लव साइड बाई साइड’ का हिन्दी अनुवाद है। यह पुस्तक 1990 के दशक के भारत की झलक दिखलाने के साथ-साथ यह भी बताती है कि कभी-कभी बहुत सोच-समझकर बनाई गई योजना की असफलता जीवन की सबसे खूबसूरत घटना बन जाती है।
ये भी पढ़ें...Lucknow lives, evolves and embraces: City of Nawabs revisited
नीचे देखिए, प्रोग्राम की कुछ और तस्वीरें...