समाजवादी रार: शिवपाल की बर्खास्तगी के बाद बढ़ी CM और मुलायम के आवास की सुरक्षा

देश के सबसे के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में रविवार को रार और बढ़ गई। सीएम आवास 5केडी परहुई मीटिंग में सीएम अखिलेश ने एक बड़ा फैसला लिया । उन्होंने मंत्रिमंडल से चाचा और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव को बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद सीएम आवास (5 केडी ) पर सुरक्षा व्यवसा बढ़ा दी गई है।;

Update:2016-10-23 14:30 IST

लखनऊ: देश के सबसे के सबसे बड़े राजनीतिक कुनबे समाजवादी पार्टी में रविवार को रार और बढ़ गई। सीएम आवास 5केडी पर हुई मीटिंग में सीएम अखिलेश ने एक बड़ा फैसला लिया । उन्होंने मंत्रिमंडल से चाचा और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव समेत 7 मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया है। जिसके बाद सीएम आवास और मुलायम के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

अमर सिंह ने किया पार्टी को कमजोर

सीएम अखिलेश ने मीटिंग में कहा कि अमर सिंह ने पार्टी को कमजोर किया है। जब से वह पार्टी में वापस आए हैं, तब से समाजवादी पार्टी में फूट पड़ना शुरू हो गई है। बाप और बेटे के बीच कोई मतभेद नहीं है, लेकिन जो अमर सिंह का साथ देगा वह किसी भी कीमत पर कैबिनेट में नहीं रहेगा। इस बीच मीटिंग में सीएम अखिलेश यादव भावुक भी हो गए। उन्होंने कहा कि नेताजी मेरे पिता हैं और जिंदगी पर उनकी सेवा करूंगा। वह कहें तो अभी कुर्सी छोड़ दूं।

यह भी पढ़ें ... सीएम ने शिवपाल समेत 7 मंत्रियों को किया बर्खास्त, कहा- अमर का साथ देने वालों की NO ENTRY

शिवपाल के आवास के बाहर नारेबाजी

इधर सीएम अखिलेश ने चाचा शिवपाल यादव को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया और उधर शिवपाल समर्थकों ने उनके आवास पर पहुंचकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद शिवपाल ने अपने समर्थकों को शांत रहने को कहा। शिवपाल समर्थक सीएम के इस फैसले से नाखुश और मायूस हैं। उनका कहना है कि पिछले 25 साल से शिवपाल से पार्टी को अपने खून से सींचा है। अपनी पूरी जिंदगी उन्होंने पार्टी के नाम कर दी और आज उन्हें ही किनारे किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें ... बर्खास्तगी के बाद शिवपाल यादव ने लौटाई सरकारी गाड़ी, प्राइवेट कार से लौटे अपने आवास 7KD

बार-बार शिवपाल यादव को अपमानित किया जा रहा है। सीएम का मनोबल इतना बढ़ गया है कि जिसने नेताजी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया, उसे ही बाहर का रास्ता दिखा गया। शिवपाल समर्थकों ने कहा कि अखिलेश को चाचा शिवपाल से माफी मांगनी पड़ेगी और उन्हें पूरे सम्मान के साथ वापस उनकी कुर्सी देनी होगी। हमने कभी जिंदगी में ऐसा नहीं सोचा कि एक भतीजा अपने चाचा के साथ करेगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए PHOTOS

Tags:    

Similar News