Ghazipur News: गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है, बोले जेपी नड्डा

Ghazipur News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गाजीपुर दौरे पर हैं।;

Report :  Jugul Kishor
Update:2023-01-20 12:50 IST

जनसभा को संबोधित करते जेपी नड्डा (Pic: Social Media)

Ghazipur News: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गाजीपुर दौरे पर हैं। आज 20 जनवरी शुक्रवार सुबह सीएम योगी और जेपी नड्डा ने वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में मत्था टेका। सीएम योगी और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के गाजीपुर पहुंच गए हैं। गाजीपुर में पूर्व सैनिकों एवं उनसे संवाद के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया है।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे उस धरती पर आने का मौका मिला है, जहां से हमारे परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का संबंध हैं। भारत की फौज दुनिया की ताकतवर फौजों में मानी जाती है। ये सिर्फ व्यवस्थाओं में ही नहीं बल्कि ताकत में भी है। हर प्रकार के संकट के समय आपने अपने जीवन को तत्परता से उसमे लगाया है। इस कारण आज हम सुरक्षित हैं। 

जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण है। गलत जगह अगर बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है। सही जगह बटन दब जाए तो मेडिकल कॉलेज आ जाता है। आज 4 लेन की वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और उसी तरह विकास के नए आयाम इसलिए संभव हुए हैं क्योंकि आपने दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में खड़ी कर दी। आज मैं कह सकता हूं कि गाजीपुर का विकास कभी भी पीछे नहीं हुआ।

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अपराध को खत्म करने का काम किया है। अपराधियों पर कैसे लगाम लगाई गई इसका जीता-जागता उदाहरण गाजीपुर है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे ने तो पूरी काया ही बदल दी। पहले गाजीपुर से लखनऊ जाने में सात से आठ घंटे लगते थे, आज ढ़ाई घंटे में पहुंच जाते हैं। आज आपके पास अपना मेडिकल कॉलेज है।


Tags:    

Similar News