UP News: CM योगी का बड़ा एलान, यूपी के हर जिले में बनेंगे मेडिकल कॉलेज

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संकल्पित है।

Written By :  Shashwat Mishra
Published By :  Ashiki
Update:2021-07-08 17:11 IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo-Social Media)

लखनऊ: राजधानी के हज़रतगंज स्थित लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के सम्बंध में बैठक की। सीएम योगी ने यह बैठक कोविड-19 से सम्बंधित गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ की। बैठक में कोरोना टीकाकरण, जांच व मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के संदर्भ में चर्चा हुई।

बैठक में हुई मुख्य बातें-:

• बैठक में मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए।

• योगी ने कहा- टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाए।

• इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश सरकार सभी 75 जिलों में न्यूनतम एक-एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संकल्पित है। सतत नियोजित प्रयासों से प्रदेश के 59 जनपदों में न्यूनतम एक मेडिकल कॉलेज क्रियाशील हो रहे हैं।' उन्होंने कहा कि 'शेष 16 जनपदों के लिए PPP मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे।'

• सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर और जौनपुर जनपदों में स्थापित हो रहे मेडिकल कॉलेजों को लोकार्पित किया जाएगा। इस संबंध में सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं।'

पिछले 24 घण्टों में मिले 112 मरीज़

लोकभवन में हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में 112 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि 258 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है और वर्तमान में 1,789 एक्टिव केस हैं, इसमें 1,334 लोग होम आइसोलेशन में है। बीते दिन 33 जिलों में एक भी नया केस नहीं मिला। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% हो गई है। अब तक 16 लाख 82 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को बढ़ावा मिले

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'विगत 24 घंटे में 07 लाख 10 हजार 958 से अधिक प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। अब तक 03 करोड़ 52 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाए।'

Tags:    

Similar News