गोरखपुर: गुरु पूर्णिमा के मौके पर आज (9 जुलाई) को सीएम योगी आदित्यनाथ एक शिष्य और गुरु दोनों की भूमिका में नजर आए। शिष्य की भूमिका में जहां उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंथ अवैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की, वहीं गुरु की भूमिका में अपने शिष्यों को आशीर्वाद दिया।
गोरखनाथ मंदिर के महंथ योगी आदित्यनाथ के शिष्यों ने बाकायदा अपने गुरु की पूजा अर्चना की, जिन्हें गुरु (आदित्यनाथ) ने दीक्षा प्रदान करते हुए अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर योगी आदित्यनाथ के शिष्यों ने उनके सम्मान में अपने यथा संभव गुरु दक्षिणा भी प्रदान की।
सीएम गुरु की भूमिका में
बता दें, कि आज गुरु पूर्णिमा पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ था। दूर-दराज के इलाकों से भी लोग यहां पहुंचे थे। यहां आए लोगों का कहना है कि 'ऐसा पहली बार हुआ है जब एक सीएम गुरु की भूमिका में नजर आए।'
विधायकों ने भी ली दीक्षा
इस अवसर पर गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायकों के अलावा अन्य जिलों से आए विधायकों ने मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ से दीक्षा ली।
�