UP News: "उनके कर्म ने उनको अपराधी बनाया, आप..." सीएम योगी
CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्होंने जो कहा इस पर लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया। उस केस पर कोर्ट ने उनको सजा दी है। इसमें सरकार सजा नहीं देती है। भारत की न्यायपालिका स्वातंत्र न्यायपालिका है। ये तो न्यायालय की अवमानना है।;
CM Yogi Adityanath News: लोकसभा चुनाव के बीच सियासी मुलाकातों की वजह से उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चरम पर है। दरअसल, समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सपा नेता आजम खान के बीच हुई मुलाकात बीते कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई है। बीते दिन सपा अध्यक्ष ने दिग्गज नेता से सीतापुर जेल में मुलाकात की थी। इसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रतिक्रिया जाहिर की है।
इसमें सरकार कहां से सामने आ जाएगी
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सीएम से पत्रकार ने सवाल पूछा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) बीते दिन आजम खान (Azam Khan) से मिलकर आए हैं। इस राजनीतिक परिवार पर झूठे केस किए गए हैं, देश में शायद ही ऐसा कोई उदाहरण मिले। इस पर सीएम योगी ने कहा, 'ये उनके कर्म ने उनको अपराधी बनाया होगा। इसमें सरकार कहां से सामने आ जाएगी।'
लोगों ने दर्ज कराया मुकदमा
मुख्यमंत्री ने कहा, 'उन्होंने जो कहा इस पर लोगों ने मुकदमा दर्ज कराया। उस केस पर कोर्ट ने उनको सजा दी है। इसमें सरकार सजा नहीं देती है। भारत की न्यायपालिका स्वातंत्र न्यायपालिका है। ये तो न्यायालय की अवमानना है। झूठे मुकदमें कहां से बना दिए गए। आप डकैती डालिए और कहिए कि ये तो मुझे झूठे मुकदमें में फंसाया जा रहा है। आप इसको झूठा कैसे कह सकते हैं।'
अवसर के अनुसार जन्म लेंगे क्या ?
सीएम ने कहा, 'आप गलत तरीके से जन्म प्रमाण पत्र बनवा लेंगे। एक व्यक्ति एक ही बार पैदा होगा कोई दो बार पैदा नहीं होगा। आप हर बार नए नए सर्टिफिकेट जारी कर देंगे। कभी कहेंगे कि इस सन में पैदा हुए थे, कभी कहेंगे कि उस सन में पैदा हुए थे। आप अवसर के अनुसार जन्म ले लेंगे क्या ? व्यक्ति तो एक ही बार पैदा होता है कोई बार-बार थोड़े पैदा होता है। आप गलत प्रमाण पत्र स्वंय प्रस्तुत कर रहे हैं।'
उन्होनें कहा, 'आप फर्जी तरीके से अपने प्रमाण पत्र को प्रस्तुत कर रहे हैं तो इसमें हमारी क्या गलती है। वो तो एक प्रमाणित डॉक्यूमेंट है। उसमें न्यायालय सजा कर रही है उसमें सरकार सजा नहीं कर रही है। इसमें सरकार कहीं भी पार्टी नहीं है। इन सारे कारनामों में ये सभी लोग मिले हुए थे। ये जिस पीडीए की बात कर रहे हैं ये वही पीडीए है।'