Yogi Cabinet Meeting: योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, होगा बड़ा ऐलान
CM Yogi Cabinet Meeting: यूपी के मुख्यमंत्री के तौर पर दूसरी बार शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम योगी (CM Yogi) आज कैबिनेट की पहली बैठक करेंगे। इस बैठक में मंत्रियों समेत आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
CM Yogi First Cabinet Meeting : उत्तर प्रदेश में भाजपा (BJP) सरकार के दूसरे कार्यकाल की कैबिनेट की पहली बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के उत्तर में आज सुबह ठीक 10 बजे शुरू होगी। बैठक में विधानसभा चुनाव के पहले प्रसारित किया गया घोषणा पत्र के मुख्य बिंदु को लागू करने को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद 11 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) राजभवन पहुंचेंगे जहां प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री को शपथ दिलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के बाद 11:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) सचिव स्तर से ऊपर के सभी आला अधिकारियों को संबोधित करेंगे।
यह नेता बने योगी कैबिनेट के मंत्री
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश मे लगातार दूसरी बार गठित भाजपा सरकार के मंत्रियों ने शपथ ली है जिसमें कैबिनेट मंत्री के रूप में सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नन्दी', भूपेन्द्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेन्द्र उपाध्याय, आशीष पटेल, संजय निषाद ने शपथ ली। इसके अलावा योगी कैबिनेट में चुनाव हारने वाले केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर उत्तर प्रदेश का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। साथी इस बार ब्राह्मण चेहरे के रूप में दिनेश शर्मा को हटाकर बीजेपी ने बृजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया है।
इन्हें मिली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी
वहीं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, सन्दीप सिंह, श्रीमती गुलाब देवी, गिरीश चन्द्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जयेन्द्र प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेन्द्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र 'दयालु' ने शपथ ली है।