जानिए कहां स्वतंत्रता सेनानियों को मिलेगा चार रुपये में भोजन?

यह सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित सेवा सदन में मिलेगी। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भोजन, आवास एवं चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, की स्थापना लखनऊ एवं मथुरा में  की गयी है।

Update:2023-04-04 20:02 IST

लखनऊः योगी सरकार स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को चार रुपये में भोजन उपलब्ध करने जा रही है, यह व्यवस्था उन सेनानियों को मिलेगा जिनके देखभाल करने वाला कोई सदस्य नहीं है।

यह सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा निर्मित सेवा सदन में मिलेगी। स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को भोजन, आवास एवं चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, की स्थापना लखनऊ एवं मथुरा में की गयी है।

ये बातें राजनैतिक पेंशन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी‘ ने शनिवार को यहाॅ स्थानीय रीवर बैंक कालोनी स्थित उ.प्र. स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन, लखनऊ एवं मथुरा के जीर्णोद्धार कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर कहीं।

ये भी पढ़ें...इस ‘शूटर दादी’ के सीएम योगी भी हैं कायल, दुख की घड़ी में बढ़ाया मदद का हाथ

उन्होंने मथुरा के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन का लोकार्पण वीडियों कान्फ्रेंसिग के माध्यम से किया। नन्दी ने कहा कि मात्र 3 रूपये में कमरा एवं 4 रूपये में भोजन की व्यवस्था से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को काफी सुविधा होगी।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव, राजनैतिक पेंशन, राजन शुक्ला ने बताया कि गत 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम सेवा सदन, लखनऊ एवं मथुरा के जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया गया।

जीर्णोद्धार का काम समयबद्धता के साथ एवं गुणवत्तावपूर्ण ढंग से कराया गया है। उन्होंने बताया कि सेवा सदन, लखनऊ में कुल 34 कमरें हैं, जिसमें 01 सभा कक्ष, एक डारमेट्री, एक भोजन कक्ष तथा शेष स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों हेतु आरक्षित हैं।

ये भी पढ़ें...योगी सरकार का तोहफा, आशा बहुओं को मिलेंगे इतने रूपये

सेवा सदन के लिए स्वीकृत हुई इतने की धनराशि

इसी प्रकार सेवा सदन, मथुरा में कुल 11 कमरें हैं, जिसमें 01 कार्यालय कक्ष, 01 स्टोर कक्ष, एक विशेष अतिथि कक्ष, एक मीटिंग हाल, एक भोजन कक्ष एवं 08 सेनानी कक्ष हैं।

उन्होंने बताया कि सेवा सदन, लखनऊ के अनुरक्षण कार्य हेतु 67.06 लाख रूपये तथा सेवा सदन, मथुरा के अनुरक्षण कार्य हेतु 18.18 लाख रूपये की प्रायोजना स्वीकृत हुई।

इस अवसर पर राजनैतिक पेंशन मंत्री ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, मो. शाबिर, राम आचार्य, शिव नारायण लाल गुप्ता एवं मिथलेश जैन को सम्मानित किया।

जीर्णोद्धार कार्यक्रम के लोकार्पण के अवसर पर जिलाधिकारी, लखनऊ कौशलराज शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें...सीएम योगी ने सहारनपुर में 450 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

 

Tags:    

Similar News