लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीएम आवास पर महिला रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन को हरी झंडी दिखाई। साथ ही भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए मुखबिर योजना भी लॉन्च की। रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन के जरिए यूपी के सभी जिलों में पीड़ित महिलाओं को 24 घंटे मदद पहुंचाई जाएगी। इस हेल्पलाइन सेवा को जीवीके ईएमआरई संचालित करेगा ओर इसका टोल फ्री नंबर 181 होगा।
सीएम आवास पर हुए इस प्रोग्राम में महिला कल्याण मंत्री रीता जोशी, महिला कल्याण राज्यमंत्री स्वाति सिंह, स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा, मंत्री नंद गोपाल नंदी, मंत्री एसपी बघेल मौजूद रहे।
और क्या बोले सीएम योगी ?
-64 नई रेस्क्यू वैन शुरू होने से यूपी के सभी जिलों की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा।
-महिला रेस्क्यू हेल्पलाइन वैन के जरिए घरेलू हिंसा की शिकार महिलाएं मदद मांग सकेंगी।
-मैं रीता जोशी और स्वाति सिंह की टीम को 100 दिनों में रेस्क्यू वैन जिलाें में पहुंचाने और महिला सशक्तीकरण के इस अभियान के लिए बधाई देता हूं।
-'वैन को 6 सीटर से 30 सीटर किया गया है। जब हम लोग सत्ता में आए थे तो लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंसेज कुछ कॉर्पोरेट हॉस्पिटल्स को छोड़कर कहीं नहीं थीं।
-पहले महिला हेल्पलाइन सिर्फ 11 जिलों में काम करती थी, लेकिन अब ये 75 जिलों पर काम करेगी।
-मुखबिर योजना में भ्रूण हत्या की सूचना देने वालों को 10 हजार से 2 लाख तक का इनाम दिया जाएगा।