योगी अंकल! हम जान हथेली पर ले कर रहे पढाई, छतरी लगाकर पढ़ाते हैं मास्टर जी

Update:2017-07-11 19:37 IST

कानपुर : कानपुर के एक प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने सूबे के मुख्यमंत्री से कहा, योगी अंकल देखिये हम जान हथेली पर लेकर पढाई करने के लिए आते हैंl इस विद्यालय को देख सर्व शिक्षा अभियान की पोल खुल गई हैl जहाँ केंद्र और राज्य सरकार वर्षों से शिक्षा के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर बड़े-बड़े दावे करती है, वहीँ जमीनी हकीकत कुछ और ही हैl

बीते दिनों शहर आये डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मोर्या ने कहा था कि हमारी सरकार बच्चो के लिए ड्रेस ,जूते ,बैग ,किताबे दे रही है और हमारा फोकस गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने का हैl इसके लिए हमारे विधायक व मंत्री एक-एक प्राइमरी स्कूल गोद लेंगेl

 

बिरहना रोड स्थित रोटी गोदाम प्राइमरी विद्यालय की स्थिति बेहद जर्जर हैl बारिश के समय स्कूल की छात से इतना पानी गिरता है, कि बैठने की जगह तक नहीं बचती हैl बरसात के दिनों में इस स्कूल के टीचर छाता लगाकर बच्चो को पढ़ाते है, वहीँ बच्चे भी जान हथेली में रख कर पढाई करते हैंl

यदि किसी दिन इस विद्यालय की छत गिरी तो न जाने कितने मासूम बच्चे अपनी जान से हाथ धो लेंगेl स्कूल की प्रधानाचार्य बीएसए कार्यालय को पत्र लिख कर जर्जर भवन की मरम्मत कराये जाने की शिकायत कर चुकी हैंl लेकिन अभी तक कोई कार्य नही किया गया ,शायद बीएसए को किसी बड़े हादसे का इंतजार हैl

जब इस विद्यालय पर एक समाजसेवी संस्था पनाह की नजर पड़ी तो उन्होंने जर्जर विद्यालय की हालत देखिl जर्जर हालत देख वह भी सकते में आ गए इसके बाद उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर स्कूल की मरम्मत कराने की मांग की हैl

संस्था के अध्यक्ष समीर शुक्ला के कहते हैं कि विद्यालय की स्थिति बहुत ही जर्जर है, छत से पानी व प्लास्टर गिरता हैl भवन इतना जर्जर है की अभिभावक अपने बच्चो को स्कूल भेजने से घबराते हैl शिक्षक छाता लेकर बच्चो को पढ़ाने के लिए मजबूर हैl यदि किसी दिन बड़ा हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन व बीएसए की होगीl उन्होंने कहा कि हमने डिएम को ज्ञापन देकर इस स्कूल की मरम्मत कराये जाने की मांग की हैl उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विद्यालय की मरम्मत कराई जाएगीl

देखें तस्वीरें :

 

 

 

Tags:    

Similar News