Cm Yogi News: स्वजन हैं बीमार! सीएम बोले- ‘चिंता मत करिए’
Gorakhpur News: सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन में इलाज के लिए मदद की सर्वाधिक अर्जी, सीएम ने दिलाया मदद का भरोसा।;
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जरूरतमंद लोगों को आश्वस्त किया है कि कोई भी पात्र शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार सभी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
जनता दर्शन में पहुंचे 500 फरियादी
सीएम योगी ने यह भरोसा रविवार को जनता दर्शन में उनसे मुलाकात करने आए लोगों को दिया। गोरखपुर प्रवास के दौरान गोरखनाथ मंदिर में लगातार दूसरे दिन उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के सामने आयोजित जनता दर्शन में करीब 500 लोग मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी समस्याएं बताने पहुंचे थे।
इस दौरान एक महिला ने अपनी आर्थिक परेशानी का जिक्र सीएम योगी से किया। मुख्यमंत्री ने तत्काल अधिकारियों को हिदायत दी कि महिला को पात्रता के अनुसार जरूरी पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए। साथ ही आश्वस्त किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ भी आपको मिलेगा। जनता दर्शन में कई महिलाएं आवास के लिए गुहार लगाने पहुंची थीं। शहर क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके पास न तो मकान है और न ही जमीन। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आवास उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही आवास संबंधी अन्य लोगों की समस्याओं को भी उन्होंने इत्मिनान से सुना और अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी पात्र लोग आवास की सुविधा से वंचित हैं, उनके लिए प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की व्यवस्था की जाए।
‘पैसों की कमी से नहीं आएगी इलाज में बाधा’
हमेशा की तरह इस बार भी कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर आए थे। मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि, प्रशासन से मिलकर इस्टीमेट की प्रक्रिया पूर्ण कराइए। सबको इलाज के लिए भरपूर आर्थिक मदद दी जाएगी। पैसे की कमी से इलाज में बाधा नहीं आने दी जाएगी। राजस्व व पुलिस से जुड़े मामलों में उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी मामलों में त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्रवाई की जाए। साथ ही यदि कोई दबंग या माफिया किसी की संपति पर कब्जा कर रहा हो तो उससे करारा कानूनी सबक सिखाया जाए।
बच्चों को योगी ने दी चॉकलेट
जनता दर्शन में कुछ महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी आए थे। सीएम योगी ने उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्हें दुलारकर आशीर्वाद देने के साथ चॉकलेट गिफ्ट किया। चॉकलेट मिलकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।