सीएम योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र पाकर भाव विभोर हुईं नव चयनित ए एएनएम

Gorakhpur News : गोरखपुर। 'न कहीं पैसा दिया और न ही किसी से सिफारिश की। चयन का एक ही मानक रहा, योग्यता। योगी सरकार को इस बात के लिए धन्यवाद कि यूपी में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया से रोजगार मिल रहा है।'

Update:2023-07-18 19:44 IST

Gorakhpur News : गोरखपुर। 'न कहीं पैसा दिया और न ही किसी से सिफारिश की। चयन का एक ही मानक रहा, योग्यता। योगी सरकार को इस बात के लिए धन्यवाद कि यूपी में पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष चयन प्रक्रिया से रोजगार मिल रहा है।'

यह कहना है नवनियुक्त एएनएम पूजा राय का। मूल रूप से मऊ जनपद निवासी पूजा को मंगलवार को गोरखपुर विकास भवन सभागार में आयोजित समारोह में नियुक्ति पत्र मिला तो खुशी से वह भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार वह एएनएम के रूप में सेवा कार्य में कोई कोर कसर नहीं रखेंगी। उन्होंने पूरी निष्पक्षता से चयन प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। विकास भवन सभागार में गोरखपुर जिले के लिए नव चयनित कुल 33 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर हर एएनएम भाव विभोर थीं तो बार बार योगी सरकार की तारीफ भी कर रहीं थीं। मऊ जिले की रूबी कुमारी ने कहा कि लगातार हो रही पारदर्शी नियुक्तियों से युवाओं में नए विश्वास व ऊर्जा का संचार हुआ है।

बड़हलगंज की रहने वाली छाया राय ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद कहा कि एक दौर तक कहा जाता था कि बिना पैसा व जुगाड़ के नौकरी नहीं मिलने वाली। पर, योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने ऐसी प्रक्रिया बना दी है कि न तो जुगाड़ चल रहा और न ही पैसा। काबिलियत पर नौकरी मिल रही है। उनका कहना है कि जब ईमानदारी से नियुक्ति होती है तो काम करने वाला जान लगा देता है। बस्ती की रहने वाली नव नियुक्त एएनएम पूजा चौधरी भी छाया की बातों से पूरा इत्तेफाक रखती हैं। उनका कहना है कि नौकरियों में ईमानदारी का माहौल बनाने में योगी जी का कोई जवाब नहीं है। गरीब युवाओं में यह विश्वास जगा है कि उनमें योग्यता है तो नौकरी मिलकर ही रहेगी।

Tags:    

Similar News