Hapur: सर्दी बढ़ते ही चोरों के निशाने पर घर, खंगाल डाला घर, नगदी व गहने लेकर फरार
Hapur: पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, प्रहलाद नगर के रहने वाले प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी में शादी थी। सुबह के समय वह परिवार के सदस्यों के साथ शादी में शरीक होने गया था।;
Hapur News: जिले में चोरों के खौफ को पुलिस कम नहीं कर पा रही है। एक बार फिर चोरों ने पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के प्रहलाद नगर में स्थित बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों की नगदी और लाखों की कीमत आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। वारदात के वक्त पीड़ित परिवार रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने गया था। घर पर बड़े बेटा कों छोड़कर गया था परिवार,बेटे के खाना खाने जाने के दौरान कुमल कर घर में दाखिल होकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वापस लौटने पर पीड़ित को चोरी की जानकारी हुई। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग
पीड़ित ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि, प्रहलाद नगर के रहने वाले प्रवीण कुमार ने बताया कि उसकी रिश्तेदारी में शादी थी। सुबह के समय वह परिवार के सदस्यों के साथ शादी में शरीक होने गया था। जाने से पहले पीड़ित ने बड़े बेटे कों घर पर ही छोड़ दिया था।ज़ब बड़ा बेटा बाहर खाना खाने गया था। तब चोर दीवार में कुमल कर घर में दाखिल हो गए। ज़ब बेटा खाना खाकर वापस लौटा तों चोरों ने पूरे इत्मिनान से घर का कौना-कौना खंगाल डाला।
चोर घर से करीब 27 लाख रुपये की नगदी और पांच लाख की कीमत के आभूषण समेत अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए।बेटे नें फोन पर घटना जानकारी दी।शादी समारोह में शरीक होने के बाद पीड़ित परिवार के साथ घर वापस लौटा। घर का सामान तितर-बितर देखकर पीड़ित को होश उड़ गए। पीड़ित ने चोरी की सूचना फोन काल कर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रघुराज सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। संयुक्त टीम ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।
जल्द किया जाएगा चोरी की वारदात का खुलासा
इस सबंध में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है। चोरों से जुड़े अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।