10 हज़ार कार्यकर्ताओं संग BJP की जीत का जश्न मनाएंगे CM योगी

यूपी में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सीएम योगी आज शाम 5.30 बजे गोरखपुर जाएंगे। यहां सीएम योगी 10 हजार कार्यकर्ताओं संग जीत का जश्न मनाएंगे। इस कार्यक्रम में गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।;

Update:2019-05-28 16:22 IST

लखनऊ: यूपी में शानदार जीत दर्ज करने के बाद सीएम योगी आज शाम 5.30 बजे गोरखपुर जाएंगे। यहां सीएम योगी 10 हजार कार्यकर्ताओं संग जीत का जश्न मनाएंगे। इस कार्यक्रम में गोरखपुर से सांसद रवि किशन भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यह कार्यक्रम गोरखपुर के महाराणा प्रताप इंटर काॅलेज में होगा। सीएम योगी 50 बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्मानित करेंगे। इस धन्यबाद रैली में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से लेकर महानगर, जिला और क्षेत्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़ें...रे बाबा…. ये क्या! शादी रचाई जिस पंडित ने उसी संग भागी दूल्हन

लोकसभा चुनाव में जिन बड़े नेताओं की ड्यूटी लगी थी उन्हें भी आमंत्रित किया गया है। गोरखपुर की सभी पांच विधानसभा क्षेत्र के विधायक क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष जनार्दन तिवारी महानगर अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें...“राम-राम” का जवाब न देने पर विदेशी नागरिक को चाकू मारा, हमलावर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 5:30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे रात्रि विश्राम गोरखपुर में ही करेंगे। सीएम योगी शाम 7:00 बजे से 8:00 बजे तक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में होने वाले धन्यवाद रैली कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा कार्यकर्ताओं से एवं पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Tags:    

Similar News