CM योगी नहीं खेल पाए बरसाने की होली, प्रशासन की तैयारियों में कमी

ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेलने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बिना होली खेले और राधा रानी के दर्शन किये वापस जाना पड़ा। मुख्यमंत्री को यह कदम प्रशाशनिक अव्यवस्था और भारी भीड़ के चलते उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री केवल एक सभा को संबोधित और ध्वज पूजन ही कर पाए।

Update:2018-02-25 11:00 IST

मथुरा: ब्रज की विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली खेलने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बिना होली खेले और राधा रानी के दर्शन किये वापस जाना पड़ा। मुख्यमंत्री को यह कदम प्रशाशनिक अव्यवस्था और भारी भीड़ के चलते उठाना पड़ा। मुख्यमंत्री केवल एक सभा को संबोधित और ध्वज पूजन ही कर पाए।

- ब्रज में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रंगोत्सव में भाग लेने के लिए आये प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लट्ठमार होली में प्रशाशनिक अव्यवस्था एवम भारी भीड़ के कारण शामिल नहीं हो सके ।

- मुख्यमंत्री को नंदगांव के हुरियारों के साथ प्रिया कुंड से राधारानी मंदिर जाना था और वहीं से होली की शुरुआत करनी थी। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केवल सभा को संबोधित करने के बाद प्रिया कुंड पहुँचे।

- जहां उन्होंने नंदगांव के हुरियारों द्वारा लायी गयी ध्वजा का पूजन किया। वहां केवल शगुन के तौर पर उनको गुलाल लगाया गया।

- इसके बाद मुख्यमंत्री यहीं से वापस हो गए। मुख्यमंत्री के मंदिर न जाने और लाठमार होली न खेलने के बारे में जब प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और ऊर्जा मंत्री श्री कांत शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि बहुत भीड़ थी और लोगों को दिक्कत न हो इसलिए मुख्यमंत्री मन्दिर नहीं गए ।

प्रशाशन भारी भीड़ का बहाना कर मुख्यमंत्री जी को राधा रानी मंदिर न ले जाने की अपनी योजना में सफल रहा । लेकिन राधा रानी के दर्शन न करने और लट्ठमार होली में न शामिल होने की कसक दोनों मुख्यमंत्री के चेहरे पर साफ दिखी।

मीडिया से रूबरू होते हुए योगी आदित्यनाथ ने तो भारी भीड़ न होने की बात भी कहीं। हकीकत ये है कि इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले काफी कम भीड़ थी। इसे देखकर लगता है कि महीनों पहले से तैयारी का ढिंढोरा पीटने वाला प्रशाशन कहीं न कहीं फेल रहा ।

Similar News