CM Yogi ka Pahla Byaan: महाकुंभ में मची भगदड़ पर सीएम योगी का आया पहला बयान, जानें भीड़ बढ़ने की क्या बताई वजह
CM Yogi on Mahakumbh stampede: महाकुम्भ में देर रात हुई भगदड़ पर सीएम योगी का पहला बयान सामने आया है।;
CM Yogi on Mahakumbh stampede
CM Yogi on Mahakumbh stampede: प्रयागराज महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या पर संगम नोज पर भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई। इस घटना में कई श्रद्धालु घायल हो गए और कुछ की मौत की भी खबर है। प्रशासन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि रात 1-2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई थी। इसी दौरान कुछ श्रद्धालु बैरिकेड्स फांदने की कोशिश में घायल हो गए।
सीएम योगी का बयान
मुख्यमंत्री ने बताया कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। मौनी अमावस्या के दिन अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं, जबकि कल 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। फिलहाल, संगम नोज पर जाने की कोशिश में दबाव बना हुआ है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जहां हैं वहीं स्नान करें। प्रशासन ने 15-20 किलोमीटर के दायरे में अस्थायी घाट बनाए हैं, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
पीएम मोदी ने चार बार किया फोन
सीएम योगी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर चार बार फोन किया है और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं। लखनऊ में भी उच्च स्तरीय बैठक चल रही है, जिसमें डीजीपी, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन भीड़ काफी अधिक है। संतों से बातचीत के बाद तय हुआ है कि पहले श्रद्धालु स्नान करेंगे, फिर अखाड़े स्नान करेंगे। सरकार और प्रशासन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।