सीएए को लेकर विपक्ष के रवैये पर सीएम योगी ने दिया ये जवाब
कानून के साथ जो भी खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी तरह की गलतफहमी का शिकार न हो केंद्र द्वारा बनाये गये हर काूनन को प्रदेश हित में समुचित रूप से लागू किया जाएगा।
लखनऊ: विधानसभा में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीएए के मुद्दे पर विपक्ष को आडे हाथों लेते हुए कहा कि इस मामले में किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जाएगा। कानून के साथ जो भी खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी तरह की गलतफहमी का शिकार न हो केंद्र द्वारा बनाये गये हर काूनन को प्रदेश हित में समुचित रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून को बंधक बनाकर कयामत का दिन नहीं आ सकता है।
सरकार से संवाद की भाषा में भी बात कर सकते हैं
आज यहां विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि लोकतन्त्र में विरोध करने के और भी तरीके है। आप ज्ञापन के माध्यम से या विधान सभा में अपनी बात रख सकते हैं। सरकार से संवाद की भाषा में भी बात कर सकते हैं लेकिन लोकतन्त्र की आड़ में आगजनी की छूट नहीं दी जा सकती है। जिसने आगजनी की, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
ये भी देखें: नीरव मोदी की हीरे की घड़ी समेत ये संपत्तियां होंगी नीलाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा सबकों तुष्टीकरण किसी का नहीं किया जायेगा। यह भी कहा कि पर्व व त्योहारों पर व्यवधान पड़ा तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा। इसपर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर मुख्यमंत्री का समर्थन किया।
देश जब आर्थिक प्रगति कर रहा है तब देश की छवि खराब करने की कोशिश
योगी ने कहा कि सीएए कानून कोई नया कानून नहीं है। इसका जन्म तो 1955 में ही हो चुका था, इस बार केन्द्र ने केवल इस कानून में बदलाव ही किया है। देश जब आर्थिक प्रगति कर रहा है तब देश की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उससे उसकी वसूली की जाएगी।
ये भी देखें: तेंदुओं के बच्चों की धमाचौकड़ी ने लखनऊ ज़ू घूमने आए लोगों का दिल जीता
उन्होंने कहा कि हमारे लिए पहले राष्ट्र है। हम श्रेष्ठ भारत बनाने की ओर जब अग्रसर हैं तब विपक्ष आगजनी करवाने में लगा है। अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर क्या संदेश देने की कोशिश की जा रही हे।