Mahakumbh 2025:...तब मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने कहा था, क्या यही गंगा है?... सीएम योगी ने सुनाई कहानी, विपक्ष पर किया पलटवार

Mahakumbh 2025: उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यही आयोजन गंदगी का पर्याय बनता था और अव्यवस्था होती थी। 2013 के महाकुंभ में क्या स्थिति थी। कहा कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री स्नान करने आए थे और अव्यवस्था गंदगी देख आंखों से आंसू बहाकर दुखी मन से कहा था कि क्या यही गंगा है।;

Report :  Network
Update:2025-01-10 12:39 IST

Mahakumbh 2025: CM Yogi (social media)

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की जोरदार शुरुआत होने जा रही है। इस बार का महाकुंभ कई मायनों में अलग ही रहने वाला है। महाकुंभ की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कड़ाके की सर्दी के बीच देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से साधु-संतों का यूपी के प्रयागराज आगमन भी शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार और प्रयागराज प्रशासन महाकुंभ 25 को भव्य और दिव्य स्वरूप देने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के वार पर जमकर पलटवार करते हुए कहा कि हमने कभी नहीं कहा कि बीजेपी ने कुंभ के आयोजन से जोड़ा है। इस आस्था को नई ऊंचाई देने से किसने रोका था। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले यही आयोजन गंदगी का पर्याय बनता था और अव्यवस्था होती थी। 2013 के महाकुंभ में क्या स्थिति थी। उन्होंने कहा कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री स्नान करने आए थे और अव्यवस्था गंदगी देख आंखों से आंसू बहाकर दुखी मन से कहा था कि क्या यही गंगा है।

ये ईश्वर की महान कृपा है

सीएम योगी ने प्रयागराज में मीडिया के एक कार्यक्रम में महाकुंभ की महा तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के इस पावन अवसर देश-दुनिया से आने वाले संतों-श्रद्धालुओं की सेवा के अवसर को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि एक वर्ष पहले अयोध्या में 500 वर्षों का इंतजार समाप्त करके रामलला का विराजमान होना और 144 वर्षों बाद इस तरह के मुहूर्त में महाकुंभ का होना, ये ईश्वर की महान कृपा है।

सीएम योगी ने मंत्रियों के जरिए महाकुंभ का निमंत्रण भेजे जाने को लेकर किए गए एक सवाल के जवाब में कहा कि पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों से भी संतों का यहां पर आगमन नहीं हो पाता था। महाकुंभ 2025 में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की तस्वीर देखने को मिलेगी। प्रयागराज में इस बार हर जगह से संतों और श्रद्धालुओं की मौजूदगी यहां रहने वाली है। उन्होंने कहा कि दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी अगले 45 दिनों में प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाएगी।

वहां के लोगों में गंगा को लेकर काफी आस्था है

भारत-मॉरिशस संबंधों की चर्चा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वहां के लोगों में गंगा को लेकर काफी आस्था है। वहां के लोगों ने गंगा तालाब के जरिए गंगा की स्मृति संजोकर रखी है। उन्होंने मॉरिशस के प्रधानमंत्री के वाराणसी दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हमने उनसे संगम में स्नान करने का आग्रह किया था। वह हमारा आग्रह स्वीकार कर प्रयागराज पहुंचे और 450 लोगों के साथ संगम में डुबकी भी लगाई। उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 को बीजेपी की डबल इंजन सरकार भव्य और दिव्य तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी कर रही है।

Tags:    

Similar News