PM ने हटाई लाल तो CM योगी ने नीली, नौकरशाहों ने भी हटवाई गाड़ियों से बत्ती
वीआईपी कल्चर ख़त्म करने में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से दो क़दम आगे बढ़ कर सीएम आदित्यनाथ योगी ने अफसरों की नीली बत्ती भी गुल कर दी है। नीली बत्ती उतारने के फरमान के बाद सीएम आदित्यनाथ योगी खुद बिना लाल बत्ती वाली गाड़ी से एनेक्सी पहुँचे।
लखनऊ : वीआईपी कल्चर ख़त्म करने में पीएम मोदी से दो क़दम आगे बढ़ कर सीएम आदित्यनाथ योगी ने अफसरों की नीली बत्ती भी गुल कर दी है। नीली बत्ती उतारने के फरमान के बाद सीएम आदित्यनाथ योगी खुद बिना लाल बत्ती वाली गाड़ी से एनेक्सी पहुँचे।
-नौकरशाहों ने भी अपनी गाड़ियों से नीली बत्ती उतारनी शुरू कर दी है। योगी सरकार के इस फैसले की चौतरफा तारीफ़ हो रही है।
-उत्तर प्रदेश में सरकार के साथ नौकरशाहों की भी बत्ती बुझ गई है। केंद्र के लाल बत्ती को गुल करने के बाद अब राज्य सरकार ने यूपी में अफसरों की नीली बत्ती बुझा दी है।
-देर रात हुए इस फैसले के बाद यूपी में इस पर अमल भी शुरू हो गया। अब कुछ देर पहले कुम्भ मेले की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में शामिल होने पहुंचे सीएम आदित्यनाथ योगी अपनी काफिले के गाड़ियों की लाल बत्ती हटा कर एनेक्सी पहुंचे।
-साथ में जो अफसर मीटिंग में शामिल होने पहुंचे वो भी अपनी नीली बत्ती हटा कर आए ।
- सोशल मीडिया में सीएम आदित्यनाथ योगी के इस फैसले को ट्विटर और फेसबुक के ज़रिये भारी समर्थन मिल रहा है।
वीआईपी कल्चर को ख़त्म करने के लिए दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार और पंजाब की नवनिर्वाचित कैप्टेन अमरेन्द्र सिंह सरकार ने भी नीली बीती उतरने का फरमान जारी किया था। जिस पर अमल हो चुका है।
आगे की स्लाइड्स में देखें फोटोज ...