स्वाधीनता की लड़ाई में मेरठ, बलिया, झांसी तथा लखनऊ का विशेष योगदान: CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 12 मार्च, 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के दीवानों ने सम्पूर्ण स्वाधीनता के लिए आन्दोलन शुरु किया था।;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 12 मार्च, 1930 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश की आजादी के दीवानों ने सम्पूर्ण स्वाधीनता के लिए आन्दोलन शुरु किया था। उन्हीं स्मृतियों को ताजा करने के लिए आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के ऐतिहासिक स्थल साबरमती आश्रम से इसका शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश की आजादी का यह अमृत महोत्सव पूरे देश में हर्षाेल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: UP: मंत्रियों और विधायकों की बैठक में लखनऊ को पोस्टरों से पाट देने का फैसला
सीएम योगी ने स्वतंत्रता आन्दोलन के नायकों को किया याद
मुख्यमंत्री ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ इण्डिया एट सेवेण्टी फाइव पर आज यहां काकोरी शहीद स्मारक के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यक्षेत्र में ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए 25 वर्ष की उस कार्ययोजना को मूर्तरूप दें, जिससे आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर, वर्ष 2047 में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना साकार हो सके।
उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन के नायक शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी, चन्द्रशेखर आजाद, रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत की जनता के पैसों का इस्तेमाल भारतीयों के दमन के लिये किया जा रहा था। तब आजादी के इन शूरवीरों ने काकोरी की घटना को अंजाम देकर अंग्रेज हुकूमत को चुनौती दी थी।
ये भी पढ़ें: औरैया: फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे सात शिक्षक बर्खास्त
मुख्यमंत्री ने देश की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले काकोरी की घटना के सभी अमर शहीदों को शत-शत नमन करते हुए कहा कि आज प्रदेश के मेरठ, बलिया, झांसी तथा लखनऊ में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1925 की काकोरी की घटना के महत्वपूर्ण स्थल पर आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि 04 फरवरी, 1922 को आजादी के आन्दोलन को नयी दिशा देने वाली चौरी चौरा की ऐतिहासिक घटना भी हुई थी। इस घटना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक वर्ष तक चलने वाले चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारम्भ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों से किया जा चुका है।
श्रीधर अग्निहोत्री