CM Yogi on UP Budget: यह बजट गरीब, किसान, युवा और महिलाओं को समर्पित है, जानें सीएम योगी की यूपी बजट पर प्रतिक्रिया

CM Yogi on UP Budget: आज विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा यूपी का बजट पेश किया गया। जिसके बाद सीएम योगी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-20 13:42 IST

CM Yogi on UP Budget

CM Yogi on UP Budget: आज यूपी विधानसभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आम बजट लोगों के सामने पेश किया। वित्त मंत्री ने आज सदन में आठ लाख करोड़ रूपए का अनुमानित बजट पेश किया था। जिसमें उन्होंने कई क्षेत्रों में कई सौगातें यूपी की जनता को दी। इस बजट में वित्त मंत्री ने मेधवी छात्राओं को स्कूटी, उज्ज्वला योजना के तहत दो फ्री सिलेंडर, चार नए एक्सप्रेस वे समेत कई चीजों की सौगात यूपी की जनता को दी। बजट खत्म होने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बातचीत करते हुए उसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाता है बजट- सीएम योगी 

आज विधानसभा में पेश हुए बजट पर बोलते हुए सीएम योगी ने कहा, "पहली बार 65 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश आए हैं जिनमें 14 लाख से अधिक विदेशी पर्यटक थे। 2025-26 का यह बजट गरीब, अन्नदाता किसान और युवा महिलाओं के उत्थान को समर्पित है। यह बजट 8 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है। यह बजट डबल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता को भी दिखाता है।"


सीएम योगी ने किया पोस्ट 

बजट ख़त्म होने के बाद सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट सनातन संस्कृति की 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' की अवधारणा के अनुरूप गरीब, अन्नदाता किसान, युवा और महिला उत्थान को समर्पित है।" उन्होने पोस्ट में आगे लिखा, " देश के किसी भी राज्य के सबसे बड़े बजट को आज उत्तर प्रदेश विधान सभा में प्रस्तुत करने हेतु माननीय वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी एवं वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत सभी अधिकारी व कर्मचारियों को हृदय से धन्यवाद!" 

Tags:    

Similar News