सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, अब तक 17 लाख लोगों को प्रदेश में लाया गया
प्रदेश में अब तक 47,90,998 वाहनों की सघन चेकिंग में 46,012 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 21,80,53,331 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।;
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में सबसे अधिक कामगार उत्तर प्रदेश में आये हैं। प्रदेश में अब तक 1454 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 20.17 लाख से अधिक कामगार एवं श्रमिक को लाये जाने की व्यवस्था की गई है, इनमें से अब तक 1265 ट्रेनों से 17 लाख लोगों को प्रदेश में लाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 100 ट्रेने और प्रदेश में आ जायेगी। सभी जनपदों में ट्रेनों से आ रहे श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनको उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है।
कुल ट्रेने
उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अब तक 199 ट्रेनों से 2,51,014 कामगार एवं श्रमिक आये हैं। लखनऊ में 86 ट्रेनों के माध्यम से 1,09,572 लोग आए हैं। वाराणसी में 83, आगरा में 10, कानपुर में 17, जौनपुर में 94, बरेली में 12, बलिया में 61, प्रयागराज में 53, रायबरेली में 19, प्रतापगढ़ में 65, अमेठी में 13, मऊ में 42, अयोध्या में 32, गोण्डा में 63, उन्नाव में 27, बस्ती में 64 ट्रेने.
जबकि आजमगढ़ में 31, कन्नौज में 03, गाजीपुर में 28, बांदा में 16, सुल्तानपुर में 23, बाराबंकी में 12, सोनभद्र में 03, अम्बेडकरनगर में 20, हरदोई में 16, सीतापुर में 09, फतेहपुर में 08, फर्रूखाबाद में 02, कासगंज में 09, चंदौली में 12, इटावा में 01, मानिकपुर (चित्रकूट) में 01, एटा में 01, जालौन में 02, रामपुर में एक, शाहजहांपुर में 01, अलीगढ़ में 06, मिर्जापुर में 09, देवरिया में 83, सहारनपुर में 04, चित्रकूट में 02, बलरामपुर में 15, मुजफ्फरनगर में 01, झांसी में 05, पीलीभीत में 01 ट्रेन आ चुकी हैं। कौशांबी, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, बहराइच, भदोही, लखीमपुर खीरी में भी ट्रेन आ रही हैं।
श्रमिकों को पहुंचाया गया
मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में गुजरात से 457 ट्रेन से 6,60,655 लोग, महाराष्ट्र से 280 ट्रेनों से 3,80,443 लोग, पंजाब से 204 ट्रेनों से 2,22,453 श्रमिकों को लेकर प्रदेश में आ चुकी हैं। इसके साथ ही तेलंगाना से 23, कर्नाटक से 48, केरल से 10, आन्ध्र प्रदेश से 09, तमिलनाडु से 22, मध्य प्रदेश से 02, राजस्थान से 32, गोवा से 17, दिल्ली से 82, छत्तीसगढ़ से 01, पश्चिम बंगाल से एक, उड़ीसा से 01 ट्रेन , असम से 02 ट्रेने, त्रिपुरा से एक ट्रेन, हिमाचल प्रदेश से एक ट्रेन तथा उत्तर प्रदेश से 72 ट्रेनों के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में श्रमिकों को पहुंचाया गया है।
पैदल यात्रा न करें
उन्होंने बताया कि दिल्ली से प्रतिदिन 06 ट्रेने आ रही हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्यों से परिवहन विभाग की बसों के माध्यम से कुल 2,57,032 श्रमिकों को प्रदेश में वापस लाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी, किसी भी जनपद में कोई पैदल यात्रा न करे। श्रमिक स्वयं तथा अपने परिवार को जोखिम में डालकर पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करें। सरकार समस्त कामगारों के लिए सुरक्षित यात्रा हेतु पर्याप्त निःशुल्क बस एवं ट्रेन की व्यवस्था कर रही है।
भाजपाइयों ने 39 लाख लोगों को नमो किट के माध्यम से राशन वितरण का कार्य किया
शमन शुल्क वसूल किया गया
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में पुलिस विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही में अब तक धारा 188 के तहत 57,897 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई। प्रदेश में अब तक 47,90,998 वाहनों की सघन चेकिंग में 46,012 वाहन सीज किये गये। चेकिंग अभियान के दौरान 21,80,53,331 रूपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।
आवश्यक सेवाओं हेतु कुल 2,64,222 वाहनों के परमिट जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 846 लोगों के खिलाफ 653 एफआईआर दर्ज करते हुए 306 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 1009 हॉटस्पॉ क्षेत्र के 533 थानान्तर्गत 8,48,065 मकान चिन्हित किये गये। इनमें 48,95,090 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों की संख्या 2488 है।
फेक न्यूज पर रख रहे नज़र
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार फेक न्यूज पर कड़ाई से नजर रख रही है। फेक न्यूज के तहत अब तक 1205 मामलों का संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल को सूचित किया गया है। अब तक ट्वीटर के 38, फेसबुक के 37, टिकटोक के 47 तथा व्हाटसऐप के एक एकाउण्ट कुल 123 एकाउण्ट्स को ब्लाॅक किया जा चुका है। अभी तक कुल 40 एफआईआर पंजीकृत करायी गयी हैं। विभिन्न जनपदों में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक्शन मे CM योगी: महामारी को लेकर दिये निर्देश, अस्पतालों में सुरक्षा का रखें ध्यान