सचिवालय में एंट्री मुश्किल: सीएम योगी का कड़ा आदेश, पान मसाला दिखा तो खैर नहीं
सचिवालय में अवैध ढंग से सचिवालय पास बनवाकर प्रवेश करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों से कहा की ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखी जाए जो पास का दुरुपयोग करते हैं।
लखनऊ: सचिवालय में अवैध ढंग से सचिवालय पास बनवाकर प्रवेश करने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री ने कड़ा रुख अपनाते हुए अधिकारियों से कहा की ऐसे लोगों पर कड़ी निगाह रखी जाए जो पास का दुरुपयोग करते हैं। इसके साथ मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को कानपुर जाकर कोरोना के बिगड़ते हालत न सँभालते देख कहा कि प्रयागराज के हालत को भी अधिकारी गंभीरता पूर्वक देखे।
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर गरजे राजनाथ: बोला जोरदार हमला, SCO की बैठक में साधा निशाना
संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे किया जाए
सीएम योगी ने कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा मेडिकल टेस्टिंग के कार्य प्रभावी ढंग से संचालित किए जाएं। उन्होंने आईसीयू बेड्स की संख्या में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के समुचित उपचार एवं जीवन रक्षा के लिए उसे शीघ्रता से अस्पताल पहुंचाना आवश्यक है। इसमें प्रभावी सर्विलांस की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल देते हुए उन्होंने इस कार्य को तत्परतापूर्वक संचालित करने के निर्देश दिए।
इन शहरों में क्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं
उन्होंने कहा कि लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा को कल 5 सितम्बर को कानपुर नगर जाकर मौके पर जनपद की चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास जनपद लखनऊ की स्थिति की समीक्षा करें। लखनऊ की टीम के साथ कुलपति, केजीएमयू तथा निदेशक, एसजीपीजीआई भी रहें। उन्होंने कहा कि जनपद कानपुर नगर तथा लखनऊ में प्रत्येक दशा में संक्रमण का प्रसार नियंत्रित किया जाए। इसके लिए समीक्षा करके कमियां चिन्हित करते हुए उनका निराकरण कराया जाए।
संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं
उन्होंने निर्देश दिए कि कानपुर नगर की समीक्षा करने वाली टीम 6 सितम्बर, को जनपद प्रयागराज जाकर स्थिति की समीक्षा करे और कमियों को दूर कराए। उन्होंने कहा कि कारागारों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। जेल कर्मियों की भी नियमित जांच की जाए। कैदियों को जेल भेजने से पहले अस्थायी जेल में रखा जाए।
सचिवालय में प्रवेश से पहले दे विशेष ध्यान
सीएम ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत सचिवालय में प्रवेश के लिए अनावश्यक पास निर्गत न किए जाएं। सचिवालय के प्रवेश पास निर्गत करने की व्यवस्था को सख्त बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सचिवालय में प्रमाणित व्यक्तियों का ही प्रवेश हो। उन्होंने पान, गुटका पर लागू प्रतिबन्ध का सचिवालय परिसर में कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्वरित निर्णय लेकर कार्यों का निस्तारण किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पत्रावली किसी भी दशा में 7 दिन से अधिक लम्बित न रहे।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस भी बजाएगी ताली-थाली, पांच मिनट, पांच बजे, पांच सितंबर को
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों के बावजूद जीएसटी के अन्तर्गत बेहतर राजस्व संग्रह हुआ है। जीएसटी संग्रह में वृद्धि के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में रजिस्ट्रेशन बढ़ाने पर जोर दिया जाए। व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न भरने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाए। बुनकरों की समस्याओं का व्यावहारिक समाधान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में एक ठोस कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।