Ayodhya News: प्रभु श्रीराम की नगरी में लता चौक का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी, जानिए क्या है इसकी खासियत

Lata Mangeshkar Chauk Ayodhya: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में सुर सामाज्ञ्री लता मंगेशकर के नाम पर आज यानी बुधवार को एक चौका का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करने जा रहे हैं।;

Update:2022-09-28 09:59 IST

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी: Photo- Social Media

Lata Mangeshkar Chauk in Ayodhya: प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya Lord Shri Ram) में सुर सामाज्ञ्री लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के नाम पर आज यानी बुधवार को एक चौका का उद्घाटन होने जा रहा है। अयोध्या स्थित नयाघाट बंधा चौराहा अब लता मंगेशकर चौराहा के नाम से जाना जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी चौक का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपना वीडियो संदेश देंगे। लोकार्पण कार्यक्रम में लता मंगेशकर के भतीजे और बहू भी हिस्सा लेंगे। समारोह को लेकर चौक व रामकथा कथा को भव्य तरीके से सजाया गया है।

लता जी को दी जाएगी श्रद्धांजलि

लोकार्पण समारोह के बाद सभी अतिथि मुख्य कार्यक्रम स्थल रामकथा पार्क पहुंचेंगे। यहां लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद लताजी के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा मंगेशकर का स्वागत होगा। लता के गाए भजनों की प्रस्तुति महाराष्ट्र की गायिका साविनी रविंद्र देंगी। इस मौके पर लता मंगेशकर चौक के निर्माण पर एक शॉट फिल्म दिखाई जाएगी। इसके अलावा अयोध्या शोध संस्थान से प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडियो ऑफ रामायण के 11 पुस्तकों का विमोचन भी होना है।

अयोध्या में लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन करेंगे सीएम योगी: Photo- Social Media

लता चौक की खासियत (Specialties of Lata Chowk)

- 8.50 करोड़ रूपये में लता मंगेशकर चौक का निर्माण हुआ है।

- मां शारदा की वीणा लता चौक की पहचान होगी।

- वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर है।

- 14 टन वजनी वीणा को बनाने में 70 लोग लगे।

- कांस और स्टेनलेस स्टील से एक माह में बनी वीणा।

- वीणा पर सरस्वती और मोर के चित्र उकेरे गए हैं।

- पद्म पुरस्कार विजेता राम सुतार ने वीणा डिजाइन की है।

- वीणा के साथ – साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी प्रदर्शित है।

- लता के जीवन और व्यक्तित्व को चौक में दर्शाया गया है।

- स्मृति चौक पर लगा मंगेशकर के भजन गूंजते रहेंगे।

Tags:    

Similar News