WHO के SMO की शराब पार्टी की तस्वीर वायरल, CMO ने दिए जांच के आदेश

रविवार को डब्ल्यूएचओ के एसएमओ इसान कांगड़ा का शराब पीते व मुर्गा पार्टी करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।;

Report By :  Rajnish Mishra
Published By :  Shashi kant gautam
Update:2021-04-05 22:53 IST

WHO SMO Isan Kangra:(Photo-social media)

गाजीपुर: रविवार को डब्ल्यूएचओ के एसएमओ इसान कांगड़ा का शराब पीते व मुर्गा पार्टी करते हुए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फोटो वायरल होने के उपरांत डीएम मंगला प्रसाद सिंह ने जांच का आदेश भी दिया था। वहीं, अब सीएमओ डाक्टर जीसी मोर्य ने कड़ा एक्शन लेते हुए। डब्लूएचओ की टीम को नोटिस जारी कर दस दिन के अंदर कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया है।

जीसी मोर्य ने बताया की डब्लूएचओ की टीम को नोटिस जारी कर दस दिन के अंदर कार्यालय खाली करने को कहा गया है। उन्होंने बताया की तीन सदस्यीय जांच कमेटी भी बनाई गई है। जो इस मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा की एक अधिकारी के द्वारा ऐसी हरकत करना काफी शर्मनाक है।

जिम्मेदारियों को ताक पर रख मौज करने में मशगूल 

बता दें कि सीएमओ कार्यालय से जनपद में सभी स्वास्थ्य सेवाओं को संचालित किया जाता है। ऐसे जिम्मेदार पदों पर बैठे जनपद के सभी अधिकारीयों को जनता के प्रति अतिसंवेदनशील रहना चाहिए। लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी है जो अपने शौक के लिए सारी जिम्मेदारियों को ताक पर रख मौज करने में मशगूल हो जाते है।

डब्लूएचओ के तरफ से इसान कांगड़ा को जनपद में एसएमओ के पद पर तैनात किया गया है। इसान कांगड़ा का काम कोरोना टीकाकरण का डाटा तैयार कर शासन को रिपोर्ट करना है। लेकिन इसान कांगड़ा टीकाकरण का डाटा का काम छोड़ शराब का गिलास और मुर्गा पार्टी में व्यस्त नजर आते है।

इसान कांगडा का शराब पीते व मुर्गा पार्टी करते हुए फोटोज वायरल हुआ था

वहीं, जानकारी के लिए बतादें की डब्लूएचओ का कार्यालय सीएमओ आफिस के प्रथम तल पर मौजूद है। जहां से इसान कांगडा का शराब पीते व मुर्गा पार्टी करते हुए फोटोज वायरल हुआ था। कुछ लोगों का दावा है की डब्ल्यूएचओ के आफिस में ये कारनामा महिनों से चलता आ रहा है।जहां सभी अधिकारी सब जानते हुए भी मौन साधें हुए थे।

Tags:    

Similar News