CM के आदेश के बावजूद नीली बत्ती लगाकर खुलेआम घूम रहे अधिकारी

योगी सरकार के आदेश के बाद भले ही प्रदेश सरकार में कई जगह नीली लाल बत्ती अधिकारियो ने हटा ली लेकिन हरदोई में अधिकारियों में नीली बत्ती लगी का मोह बरक़रार रहा और अधिकारी किसी आदेश के

Update:2017-04-22 14:52 IST

हरदोई: योगी सरकार के आदेश के बाद भले ही प्रदेश सरकार में कई जगह नीली लाल बत्ती अधिकारियो ने हटा ली लेकिन हरदोई में अधिकारियों में नीली बत्ती लगी का मोह बरक़रार रहा और अधिकारी किसी आदेश के इंतज़ार में नीली बत्ती लगाए रहे| हां इतना जरूर रहा की योगी की एडवान्स लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाने पहुंचे बीजेपी सांसद अंशुल वर्मा के कहने पर सीएमओ ने जरूर अपनी सरकारी कार से नीली बत्ती हटा ली।

- सीएमओ की गाड़ी पर लगी नीली बत्ती को लेकर सांसद से जब सवाल लिया गया तो उसके बाद आनन फानन में सीएमओ ने बत्ती उतरवा दी।

- सीएम योगी अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को मर्यादा मे रहने और नैतिकता का पाठ पढ़ाते हैं मगर उनके मंत्री और अधिकारी उसकी भी धज्जिया उड़ा देते हैं।

-सीएम योगी ने हाल ही में आदेश जारी किया था कि प्रदेश के मंत्री व अधिकारी अपनी गाड़ियों मे लाल-नीले बत्ती लगा कर नहीं चलेंगे।

- लेकिन हरदोई के जिलाधिकारी विवेक , एड़ीएम विपिन मिश्रा ,नगर मजिस्टेट समेत तहसीलदार तक की गाड़ी पर आदेश जारी होने के एक दिन बाद भी नीली बत्ती नजर आई ।

-जब डीएम से नीली बत्ती पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की शाशनादेश आएगा तो लागू होगा।

Similar News