​सीएमओ इन एक्शन: UPHC का लिया जायजा, नदारद कर्मचारियों की शामत

राजधानी के सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी आज( बुधवार) की सुबह से तेजी में दिख रहे हैं। सीएमओ वाजपेयी सुबह 8 बजे ही शहर के जियामऊ अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी)

Update:2017-10-04 13:31 IST

लखनऊ: राजधानी के सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी आज( बुधवार) की सुबह से तेजी में दिख रहे हैं। सीएमओ वाजपेयी सुबह 8 बजे ही शहर के जियामऊ अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी) का जायजा लेने पहुंच गए। मौके पर चिकित्सकों से लेकर कई कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं मिली है। उपस्थिति रजिस्टर में भी रोजाना के आंकड़े स्पष्ट नहीं मिले हैं। इसके अलावा अस्पताल परिसर के कूंड़ेदानों में दवाईयों के कवर खुले में पड़े मिले हैं।

यूपी : जेल में बंद कैदी अब खेल के मैदान में दिखाएंगे दम, ये है वजह

कर्मचारियों द्वारा सिरिंजों का प्रयोग कर उनको ऐसे ही कूंड़ेदानों में फेंक दिया गया था। इस पर सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी ने काफी नाराजगी दिखाते हुए कार्रवाई करने की बात कही है।

...फिर पहुंचे यूपीएचसी बालूअड्डा

अर्बन प्राथमिक हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी) का निरीक्षण करने के बाद सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी यूपीएचसी बालूअड्डा पहुंचे। सुबह करीब साढ़े आठ बजे सीएमओ निरीक्षण करने पहुंच गए थे। सीएमओ को बालूअड्डा यूपीएचसी में भी कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले।

एक बार फिर गायब हुई PM मोदी की कुर्सी, जानिए आखिर कौन ले जाता है?

परिसर में गंदगी मिलने से संक्रमण का खतरा

सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी ने बताया कि जियामऊ के यूपीएचसी में काफी गंदगी मिली हैं। सूईयों का प्रयोग कर उनको खुले में फेंक दिया गया था। खुले में दवाईयां फेंकने से अस्पतालों में संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। सीएमओ डॉ जीएस वाजपेयी ने कहा कि इसको लेकर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अनुपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस दी जाएगी।

Similar News